कोरबा,07 सितम्बर । छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले अंतर्गत वनमंडल के लेमरु वन परिक्षेत्र में देवपहरी और लेमरु जंगल के बीच सड़क किनारे एक भालू का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने जांच शुरु कर दी है। भालू की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई है इस बात का पता नहीं चल सका है। संभवत: सड़क हादसे में उसकी मौत होने की बात कही जा रही है।
कोरबा वनमंडल में एक भालू की मौत होने से वन विभाग में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है। लेमरु वन परिक्षेत्र के ग्राम देवपहरी और लेमरु जंगल के बीच सड़क किनारे उसका शव पाया गया है। सड़क से गुजर रहे लोगों ने भालू के शव को देखा, तब वन अमले को इसकी सूचना दी। वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरु कर दी है। भालू की मौत कैसे हुई इस पर संशय की स्थिती बनी हुई है। हालांकि, अज्ञात वाहन की ठोकर उसे जंगली जानवर की मौत होने की बात सामने आ रही है। बहरहाल, पशु चिकित्सक के माध्यम से भालू का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं पीएम रिपोर्ट आने के बाद भालू के मौत की स्पष्ट जानकारी सामने आ सकेगी।
[metaslider id="347522"]