Necklace Designs: ड्रेस के साथ ज्वेलरी डिसाइड करने में होती है दिक्कत, तो फॉलो करें ये टिप्स

Necklace Designs: किसी फंक्शन में जा रहे हैं और आउटफिट के साथ परफेक्ट ज्वेलरी न हो तो पूरा लुक ही बर्बाद हो जाता है। कई बार हम किसी फंक्शन में जा रहे होते हैं और ये डिसाइड नहीं कर पाते हैं की कौन सी ज्वेलरी पहनें या कौन सी ज्वेलरी हमारे आउटफिट के साथ अच्छी लगेगी। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि किस नेकलाइन के साथ आपको कौन सा नेकलेस पहनना चाहिए, जिससे पार्टी में आपसे किसी की नजर ही नहीं हट पाएगी। आइए जानते हैं..

टर्टल नेक

अगर आपने हाई नेक ड्रेस या ब्लाउज पहना है, तो आप इसके साथ लॉन्ग नेकलेस पहन सकती हैं। टर्टल नेक पर लॉन्ग नेकलेस काफी उठ कर दिखेगा।

स्वीटहार्ट नेक

स्वीटहार्ट नेकलाइन की ड्रेस के साथ आप पर डैलीकेट सा छोटा पेंडेंट नेकलेस पहन सकती हैं। स्वीटहार्ट नेक के साथ छोटा क्यू नेकलेट काफी अच्छा दिखेगा।

वी-नेक

वी-नेक ब्लाउज के साथ लेयर्ड चेन काफी अच्छी दिखती है। इसके साथ ही आप इसके साथ शॉर्ट लेंथ वाले नेकलेस भी अच्छा ऑप्शन हो सकता है। ये नेकलेस आपको काफी आकर्षक लुक देगा। वी नेक के साथ भरी-भरी ज्वेलरी आसानी से पहनी जा सकती हैं।

कॉलर नेक

कॉलर नेकलाइन ब्लाउज काफी ट्रेंड में है, अक्सर सेलेब्रिटीज को कॉलर नेक वाले ब्लाउज पहनें आपने देखा होगा। कॉलर नेक के ब्लाउज के साथ आप लेयर्ड चेन, लॉन्ग नेवलेस या चोकर भी पहन सकती हैं। ये सभी आपको स्टाइलिश लुक देंगे।

बोट नेक

बोट नेक ब्लाउज के साथ चोकर सबसे खूबसूरत लगता है, इसके साथ ही मिड लेंथ या लॉन्ग नेकलेस भी अच्छे लगते हैं।

राउंड नेक

राउंड नेक सबसे कॉमन हैं। अक्सर लोग राउंड नेक के ब्लाउज पहनते हैं इसके लिए आप किसी भी तरह का नेकलेस पहन सकती हैं- जैसे चोकर, लॉन्ग या मिड लेंथ हालांकि चॉकर इसके साथ काफी अच्छा लगेगा।

हॉल्टर नेक

हॉल्टर नेक ड्रेस या ब्लाउज के साथ आप Y शेप की नेकलेस पहन सकती हैं। हॉल्टर नेक ड्रेस या ब्लाउज में आपके शोल्डर और नेक हाइलाइट होते हैं, इसलिए Y शेप नेकलेस इसके साथ काफी अच्छा लगेगा।