Trendy Blouse Designs: शोभिता धुलिपाला के ये ब्लाउज़ डिज़ाइन्स हैं शादी-पार्टी से लेकर ऑफिस तक के लिए परफेक्ट

Trendy Blouse Designs: शोभिता धुलिपाला खूबसूरत, टैलेंटेड और बेहद स्टाइलिश एक्ट्रेस हैं। इनके यूनिक स्टाइल की झलक आप इनके सोशल मीडिया पर देख सकते हैं। वैसे हाल ही में इनकी मेड इन हेवन 2 सीरिज रिलीज हुई है। वहां भी इनका हर एक लुक देखने लायक है।

साड़ी हो, सूट या फिर दूसरे आउटफिट्स, उन्होंने इन सभी को इतना बखूबी कैरी किया है कि सीरिज को देखते हुए स्टोरी पर कम इनके लुक पर ज्यादा फोकस रहता है, तो अगर आप कोई शादी-पार्टी या इवेंट अटेंड करने वाली हैं, जहां आपको साड़ी पहनना है और इसमें सबसे अलग भी नजर आना है, तो शोभिता के इन ब्लाउज़ डिज़ाइन्स पर डालें एक नजर। ब्लाउज़ इतने स्टाइलिश है कि आपको महंगी साड़ी पर पैसे नहीं खर्च करने, बस ब्लाउज़ में करना है इन्वेस्ट।

अगर आपकी किसी फ्रेंड की शादी है, जहां आप साड़ी कैरी करने वाली हैं, लेकिन उसमें आपको स्टाइलिश भी नजर आना है, तो महंगी साड़ी पर पैसे खर्च करने की जगह ब्लाउज़ के साथ एक्सपेरिमेंट करें। जिसके लिए आप शोभिता का ये ब्लाउज़ कर सकती हैं ट्राई। 

शादी के लिए

अगर आपकी किसी फ्रेंड की शादी है, जहां आप साड़ी कैरी करने वाली हैं, लेकिन उसमें आपको स्टाइलिश भी नजर आना है, तो महंगी साड़ी पर पैसे खर्च करने की जगह ब्लाउज़ के साथ एक्सपेरिमेंट करें। जिसके लिए आप शोभिता का ये ब्लाउज़ कर सकती हैं ट्राई। 

शादी के लिए

अगर आपकी हाल-फिलहाल शादी हुई है और उसके बाद कोई फंक्शन या इवेंट अटेंड करने वाली हैं, जहां आप दिखना चाहती हैं सबसे अलग और खूबसूसत, तो कुछ इस तरह के ब्लाउज़ कर सकती हैं कैरी।

कॉकटेल पार्टी के लिए

कॉकटेल पार्टी में अगर साड़ी पहनने की सोच रही हैं, तो डेफिनेटली वहां फुल या क्वॉर्टर स्लीव ब्लाउज़ नहीं पहनना चाहेंगी। कुछ ऐसा सर्च कर रही हैं, जिसमें आप दिखें एकदम हटके, तो शोभिता जैसा कुछ इस तरह का ब्लाउज़ स्टिच करवा सकती हैं।

ऑफिस के लिए

ऑफिस में साड़ी पहननी है, लेकिन ऐसे ब्लाउज़ के साथ, जो बहुत रिविलिंग भी न हो, लेकिन उसमें लुक स्टाइलिश भी नजर आए, तो आप ये ऑप्शन चुन सकती हैं।

आउटिंग के लिए

फ्रेंड्स के साथ आउटिंग का प्लान है या किटी पार्टी में जाना है जहां आप अपने साड़ी लुक से करना चाहती हैं लेडीज़ को अट्रैक्ट, तो इस तरह का ब्लाउज़ है परफेक्ट च्वॉइस। आप इन ब्लाउज़ेस को साड़ी ही नहीं बल्कि लहंगे के चोली की तरह भी कर सकती हैं इस्तेमाल।