जरूरी खबर : Google Play ने इन 43 ऐप्स को किया रिमूव, अगर आपके फोन में भी हैं तो अभी कर दें डिलीट…

साइबर क्रिमिनल और हैकर्स लोगों के डाटा पर पैनी नज़र बनाए रखते हैं तथा डाटा चोरी के नए-नए तरीके ईजाद करते रहते हैं। वायरस, बग, हैक और मैलवेयर के जरिये लोगों के मोबाइल फोन पर कम्प्यूटर पर सेंध लगाई जाती है।

साइबर सिक्योरिटी से जुड़ी एक ऐसी ही चौकाने वाली खबर सामने आई है जिसमें बताया गया है कि कुछ ऐप डेवलेपर Android Smartphone में एड-फ्रॉड स्कीम के जरिये विज्ञापन चला रहे हैं जिनकी साइबर सिक्योरिटी फर्म के रिसर्चर ने एंड्रॉयड डिवाइसेज पर चल रही एड-फ्रॉड स्कीम का खुलासा किया है। साधारण शब्दों में आपको समझाएं तो नॉर्मल यूज़ के दौरान हमारे फोन पर जो विज्ञापन आते हैं, हम उन्हें देख भी लेते हैं और पसंद न होने पर बंद भी कर देते हैं। लेकिन इस फ्रॉड में एडवेयर गुप्त तरीके से काम करता है जिसे आम यूजर्स द्वारा पहचाना जाना और पकड़ा जाना बेहद मुश्किल है। ये अदृश्य विज्ञापन फोन स्क्रीन पर दिखते नहीं हैं और अपना काम करते रहते हैं।

43 ऐप्स में से ये ऐप सबसे ज्यादा चलन में हैं :

  • PUBG Mobile (KR)
  • Music Downloader
  • NewLive
  • Ringtones Free Music
  • Liveplay
  • Baro TV
  • DMB App
  • Jihosoft mobile recovery app
  • Music Bada
  • Com’ONAIR
  • Liveplay
  • AT Player

सभी ऐप्स को पढ़ने के लिए

मोबाइल यूजर डाटा के लिए खतरा

एंटीवायरस बनाने वाली कंपनी McAfee ने Google Play स्टोर पर मौजूद 43 ऐप्स का पता लगाया है जो फोन की स्क्रीन बंद होने पर विज्ञापन लोड करते रहते हैं। फर्म का कहना है कि ये ऐप्स गूगल प्ले द्वारा निर्धारित डेवलपर पॉलिसी का उल्लंघन कर रही है और गैरकानूनी ढंग से विज्ञापन प्रदर्शित कर रही हैं। फर्म ने इन ऐप्स के जरिये Android Clicker का खतरा बढ़ने की बात कही है जिससे यूजर्स का डाटा लीक हो सकता है।

ये अदृश्य एडवेयर अपने क्लिकर बिहेवियर के कारण मोबाइल यूजर्स के पसर्नल डाटा लीक का खतरा तो बढ़ाते हैं ही तथा साथ ही स्क्रीन के पीछे चलने इस वाले इन विज्ञापनों की वजह से फोन की बैटरी भी खर्च होती रहती है तथा मोबाइल डाटा की खपत भी लगातार होती रहती है। रिसर्च का कहना है कि जिन 43 ऐप्स की पहचान हुए है, उन्हें तकरीबन 2.5 मिलियन बार डाउनलोड किया जा चुका है। ये ऐप्स टीवी/डीएमबी प्लेयर, म्यूजिक डाउनलोडर, समाचार और कैलेंडर इत्यादि की है।