BILASPUR : मस्तूरी पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत की गई कार्यवाही


बिलासपुर, 22 अगस्त । मस्तूरी पुलिस द्वारा निजात अभियान के तहत किया गया कार्यवाही । 19 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती 3800 जप्त । अपराध क्रमांक 449/2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के द्वारा जिले में नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने एवं जिला को नशा मुक्त करने के उद्देश्य से निजात अभियान चलाया जा रहा है जिसके तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) राहुल देव शर्मा, उप पुलिस अधीक्षक (अजाक) डी.आर. टंडन के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी रविंद्र अनंत के नेतृत्व में टीम गठित कर ग्राम मस्तूरी में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरुद्ध धर पकड़ हेतु मुखबिर तैनात किया गया था। दिनांक 22.8.2023 को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम रिस्दा में एक व्यक्ति अवैध रूप से अपने घर मे अत्यधिक मात्रा में शराब रखा हुआ है जिस पर पुलिस द्वारा तत्काल घेराबंदी कर आरोपी विरेंद्र सिंह राय पिता जगदीश प्रसाद राय उम्र 21 वर्ष साकिन ग्राम रिसदा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर के कब्जे से 20 लीटर वाली पीले रंग की जरीकेन में भरा करीब 19 लीटर कच्ची महुआ शराब कीमती ₹3800 को जप्त किया गया।आरोपी के विरुद्ध 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मस्तूरी रविन्द्र अनंत,प्रधान आरक्षक 1342 तेज कुमार रात्रे,आरक्षक कृष्णकुमार महिलांगे, रामस्नेही साहू, शशि करण कुर्रे का सराहनीय योगदान रहा।

एक आरोपी गिरफ्तार – नाम आरोपी- वीरेंद्र सिंह राय पिता जगदीश प्रसाद राय उम्र 21 साल साकिन ग्राम रिस्दा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर ।