मणिपुर में दो दशक बाद दिखाई जाएगी हिंदी फिल्म, इस हिन्दू संगठन ने की पहल…

आज देशभर में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है। इस खास मौके पर एक अच्छी खबर मणिपुर से भी आ रही है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आज करीब 20 साल बाद राज्य में पहली बार एक हिंदी फिल्म प्रदर्शित होगी। बता दें कि मणिपुर में बॉलीवुड फिल्म को दिखाने का आयोजन आदिवासी छात्रों के संगठन हमार स्टूडेंट्स एसोसिएशन (एचएसए) ने किया है। पिछले काफी दिनों से इस राज्य में कुकी और मैतई के बीच हिंसक झड़प देखने को मिली है।

हिंसा की खबरों के बीच सुखद खबर


बता दें कि मणिपुर में बॉलीवुड फिल्म को दिखाने का आयोजन आदिवासी छात्रों के संगठन हमार स्टूडेंट्स एसोसिएशन (एचएसए) ने किया है। पिछले काफी दिनों से इस राज्य में कुकी और मैतई के बीच हिंसक झड़प देखने को मिली है। इस बीच वहां हिंदी फिल्म की स्क्रीनिंग की खबर बेशक सिनेप्रेमियों के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है।

एचएसए ने जारी किया बयान


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एचएसए ने चुराचांदपुर के रेंगकाई (लाम्का) में मंगलवार शाम को एक हिंदी फिल्म दिखाने की योजना बनाई है। एचएसए ने सोमवार देर रात जारी एक बयान में कहा कि वे देश के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मंगलवार को सार्वजनिक रूप से एक हिंदी फिल्म प्रदर्शित करेंगे। बयान में कहा गया, ‘यह आतंकी समूहों और मैतेई समर्थक मणिपुर राज्य सरकार के प्रति हमारी अवज्ञा और विरोध को दर्शाने के लिए है, जिन्होंने दशकों से आदिवासियों को अपने अधीन कर रखा है’। 

1998 में दिखाई गई थी आखिरी हिंदी फिल्म


हालांकि, कौन-सी फिल्म दिखाई जाएगी, अभी इस बारे में कोई खुलासा नहीं किया गया है। एचएसए का कहना है कि यहां आखिरी बार वर्ष 1998 में सार्वजनिक रूप से कोई हिंदी फिल्म दिखाई गई थी और वह फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ थी। एचएसए की तरफ से जारी बयान में कहा गया है, ‘हम उन राष्ट्र-विरोधी आतंकवादी समूहों से अपनी आजादी का एलान करेंगे, जिन्होंने स्वतंत्रता दिवस के बहिष्कार की घोषणा की है’।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]