भारत के लिए गर्व का क्षण! डोमिनिका ने पीएम मोदी को दिया देश का सबसे बड़ा राष्ट्रीय सम्मान

PM Modi Dominica Highest National Honor: डोमिनिका, एक छोटा कैरिबियाई द्वीप देश, ने घोषणा की है कि वह भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने देश के सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित करेगा. यह घोषणा आगामी “इंडिया-कैरिकॉम समिट” के दौरान की जाएगी. प्रधानमंत्री मोदी को यह सम्मान कोविड-19 महामारी के दौरान उनके वैश्विक योगदान और कैरिबियाई देशों के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करने के प्रयासों के लिए दिया जा रहा है.

क्यों खास है यह सम्मान? 

डोमिनिका का यह सर्वोच्च सम्मान केवल उन व्यक्तियों को दिया जाता है जिन्होंने वैश्विक स्तर पर विशेष योगदान दिया हो. पीएम मोदी के लिए यह सम्मान इस बात का प्रतीक है कि भारत अब केवल एशिया या अपने पड़ोसी देशों तक सीमित नहीं है, बल्कि दुनिया के अन्य छोटे देशों के साथ भी अपने संबंधों को मजबूत कर रहा है.

कोविड-19 महामारी में मोदी का योगदान 

कोविड-19 महामारी के समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने “वैक्सीन मैत्री” (Vaccine Maitri) अभियान के तहत डोमिनिका और अन्य कैरिबियाई देशों को भारत में बनी वैक्सीन की खेप भेजी थी. भारत की इस उदारता को पूरी दुनिया ने सराहा. इससे भारत की वैश्विक छवि एक जिम्मेदार और भरोसेमंद साथी के रूप में उभरी, जिसने जरूरत के समय कई देशों की मदद की.

https://twitter.com/PTI_News/status/1856957202139083263

भारत और कैरिबियाई देशों के बीच बढ़ते संबंध 

भारत और कैरिकॉम (कैरिबियन कम्युनिटी) के देशों के बीच हाल के वर्षों में कूटनीतिक और आर्थिक संबंधों में काफी वृद्धि हुई है. भारत ने कैरिबियाई देशों को जलवायु परिवर्तन, तकनीकी सहयोग और ऊर्जा के क्षेत्र में समर्थन दिया है. इसके अलावा, इन देशों के छात्र भी भारत में पढ़ाई के लिए आ रहे हैं, जो दोनों देशों के बीच सांस्कृतिक समझ को और गहरा कर रहा है.

भारत के लिए एक गर्व का क्षण 

डोमिनिका द्वारा पीएम मोदी को यह सम्मान न केवल भारत के लिए गर्व का क्षण है बल्कि यह दुनिया को भी एक संदेश देता है कि भारत का प्रभाव और सहयोग अब सीमाओं से परे है. कैरिबियन देशों के साथ भारत की यह मित्रता वैश्विक स्तर पर भारत की सकारात्मक छवि को और मजबूत करती है.

डोमिनिका द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को यह सर्वोच्च सम्मान दिया जाना भारत की वैश्विक छवि को और मजबूती देता है. यह सम्मान न केवल पीएम मोदी की व्यक्तिगत उपलब्धि है बल्कि यह पूरे भारत के लिए एक गौरव का क्षण है, जो यह साबित करता है कि भारत का सहयोग वैश्विक स्तर पर सराहनीय है.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]