जिले में पदस्थ अधिकारियों से कहा, जरूरतमन्द लोगों की मदद करें, समय पर कार्य हो यह सुनिश्चित करें
कोरिया 15 अगस्त 2023/ कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने 77वां स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर आज कलेक्टोरेट में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। कलेक्टर श्री लंगेह ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। श्री लंगेह ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर श्री लंगेह ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से कहा कि जनसामान्य की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुने और समय-सीमा में त्वरित निराकरण करना सुनिश्चित भी करें। उन्होंने कहा कि जनसामान्य अपनी एक अपेक्षा और उम्मीद के साथ सरकारी कार्यालय में उपस्थित होते हैं, ऐसे में हम सबकी जिम्मेदारी है कि उनकी समस्याओं का निदान कर उन्हें लाभान्वित करें। हम सबकी जिम्मेदारी है कि छोटे-छोटे प्रयास करने से ऐसे कई महत्वपूर्ण कार्य सम्पन्न हो जाते हैं, जो आमजन के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होते हैं।
अपर कलेक्टर श्रीमती नन्दिनी साहू ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस में यह संकल्प लें कि हर कार्य जिम्मेदारी व ईमानदारी के साथ करें और आगामी चुनाव के लिए समय पर अपना मतदाता सूची में नाम भी दर्ज कराएं। इस मौके श्री नीलम टोप्पो, डिप्टी कलेक्टर विनय कश्यप सहित जिलास्तरीय अधिकारी, कर्मचारी व छोटे बच्चे भी उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]