रायपुर, 10 अगस्त । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज गुरुवार को स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठाकुर प्यारे लाल सिंह के जन्मस्थली राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विधानसभा के ग्राम सेम्हरादैहान में उनकी प्रतिमा का अनावरण करेंगे और ग्राम डुमरडीहकला में किसान-मजदूर सम्मेलन में शामिल होंगे।
इस अवसर पर वे 93 करोड़ 61 लाख 75 हजार रुपये के 110 विकास कार्यों के भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे, जिसमें 57 करोड़ 37 लाख 78 हजार रुपये की लागत के 98 विकास कार्यों का भूमिपूजन तथा 36 करोड़ 23 लाख 97 हजार रुपये की लागत के 14 विकास कार्यों का लोकार्पण शामिल हैं। कार्यक्रम में वे शासन की संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत 538 हितग्राहियों को 1 करोड़ 16 लाख 15 हजार रुपये की सामग्री का वितरण भी करेंगे।
मुख्यमंत्री के आज एकदिवसीय दौरे को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां पूरी कर ली हैं। मुख्यमंत्री स्वतंत्रता संग्राम सेनानी ठाकुर प्यारेलाल लाल सिंह की प्रतिमा का अनावरण, पुस्तक विमोचन और किसान मजदूर सम्मेलन में भाग लेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ खाद्य एवं आपूर्ति तथा जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष दलेश्वर साहू, डोंगरगढ़ विधायक भुनेश्वर बघेल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय विधायक जनप्रतिनिधियों और गणमान्य नागरिक सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहेंगे।
[metaslider id="347522"]