स्मार्टफोन इंडस्ट्री में iQOO नया धमाका करने वाला है। रिपोर्ट्स की मानें तो कंपनी आजकल अपने दो नए स्मार्टफोन iQOO Z8 और iQOO Z8x को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। डिवाइसेज की लॉन्च डेट के बारे में अभी कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं दी गई है।
कुछ दिन पहले iQOO Z8x को गीकबेंच पर देखा गया था और अब iQOO Z8 भी गीकबेंच पर लिस्ट हो गया है। इस लिस्टिंग में फोन के कुछ खास स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी दी गई है।
गीकबेंच लिस्टिंग के अनुसार इस फोन का मॉडल नंबर V2314A है। लिस्टिंग में यह भी बताया गया है कि फोन मीडियाटेक MT6895 चिपसेट पर काम करेगा। आइकू का यह फोन 12जीबी रैम से लैस है। यह ऐंड्रॉयड 12 ओएस पर बेस्ड Origin OS 3.0 पर काम करेगा। गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में इस फोन को 1274 और मल्टी-कोर टेस्ट में 4034 पॉइंट मिले हैं।
आइकू Z8x की बात करें तो यह फोन 8जीबी रैम और स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 चिपसेट ऑफर करने वाली है। दोनों फोन में 120Hz के रिफ्रेश रेट के साथ फुल एचडी+ डिस्प्ले दिया जाएगा। Z8 के बारे में कहा जा रहा है कि फोन में LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज मिलेगा। फोन को पावर देने के लिए इसमें 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है। यह बैटरी 120 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। वहीं, दूसरी Z8x में आपको 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी देने वाली है। दोनों अपकमिंग डिवाइसेज में आपको साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी देखने को मिलेगा। इन स्मार्टफोन्स को सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा।
जल्द आएगा iQOO Z7 Pro 5G
कंपनी जल्द ही भारत में अपने नए डिवाइस iQOO Z7 Pro 5G को लॉन्च करेगी। लीक रिपोर्ट्स के अनुसार इस फोन में 6.78 इंच का फुल एचडी+ AMOLED कर्व्ड एज डिस्प्ले दिया जाएगा। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 120Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आएगा।
प्रोसेसर के तौर पर इसमें डाइमेंसिटी 7200 चिपसेट दिया जाएगा। फोटोग्राफी के लिए फोन में कंपनी 64 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप ऑफर कर रही है। वहीं, सेल्फी के लिए इसमें आपको 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा। फोन 4600mAh की बैटरी और 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आएगा।
[metaslider id="347522"]