करंट लगने से गाय की मौत, बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंची

रायपुर,07 अगस्त । कचना के पिरदा इलाके में सोमवार सुबह करीबन 7 बजे करंट लगने से गाय की मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं। बता दें कि पिरदा में एक साल के भीतर गाय की मौत का यह पांचवा मामला है. रहवासियों का कहना है कि घरों को बेतरतीब तरीके से बिजली कनेक्शन दिया गया है।

जिसकी वजह से सड़कों पर बिजली की तारों का जाल बिछा हुआ है. खतरे से अंजान मूक-मासूम चौपाए तार की चपेट में आकर अपनी जान गंवा रहे हैं. रहवासियों का आरोप है कि किसी दिन किसी इंसान की जान जाएगी, तब शायद जाकर बिजली विभाग के अधिकारियों की आंख खुलेगी. गाय के मालिक मिथिलेश यादव ने बताया कि सड़कों पर फैले बिजली की तार की वजह से उनकी पांचवीं गाय की अकाल मौत हुई है।