क्रूड ऑयल की कीमतों (Crude Oil Price) में अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी देखने को मिल रही है। आज अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 1.29 फीसदी बढ़कर 86.24 डॉलर प्रति बैरल के लेवल पर कारोबार कर रहा है। वहीं डबल्यूटीआई क्रूड के दाम में 1.56 फीसदी की उछाल के बाद 82.82 डॉलर प्रति बैरल के रेट देखे जा रहे हैं। इस बीच तेल कंपनियों ने भी पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी कर दिए हैं।
आज शनिवार को देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर पर मिल रहा है। इसके अलावा चेन्नई में पेट्रोल का भाव 102.63 रुपये प्रति लीटर पर और डीजल का भाव 94.24 रुपये प्रति लीटर है।
क्या है कच्चे तेल का दाम?
अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत में बढ़त का सिलसिला जारी है. हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़त दर्ज की गई है. ब्रेंट क्रूड ऑयल 85 डॉलर और डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल दोनों हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं. ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) के दाम में 1.29 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है और यह 86.24 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) के दाम में 1.56 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है और यह 82.82 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है.
[metaslider id="347522"]