अग्रणी बैंक ने स्कूली बच्चो को दी वित्तीय साक्षरता की जानकारी

धमतरी ,02 अगस्त। अग्रणी बैंक कार्यालय (बैंक ऑफ बडोदा) धमतरी के तत्वाधान में वित्तीय साक्षरता एवं परामर्श शिविर का आयोजन बीते दिनों शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल रुद्री में किया गया।

इस मौके पर लीड बैंक मैनेजर सत्यप्रकाश ने बेसिक बैंकिंग बचत खाता, खातोें के प्रकार, लेनदेन आवर्ती जमा, सावधि जमा, आर.बी.आई.बीमा योजनायें आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

जिला वित्तीय समन्वयक चोवा राम ने जीवन बीमा ऋण के प्रकार व्यक्तिगत ऋण, वाहन ऋण, कृषि ऋण, शिक्षा ऋण, डेबिट-क्रेडिट कार्ड व उसके सुरक्षित उपयोग, सोशल मीडिया का सही उपयोग एवं बैंकिंग धोखाधड़ी से बचने के बारे में प्रकाश डाला।

साथ ही कभी भी अपनी निजी जानकारी ओ. टी.पी. सी.वी.सी., पासवर्ड, यु.पी.आई. पिन, मोबाइल फोन के माध्यम से किसी को भी नहीं बताने की समझाईश विद्यार्थियों को दी गई। इस अवसर पर ग्यारहवीं, बारहवीं कक्षा के विद्यार्थी और शिक्षकवृंद उपस्थित रहे।