Petrol Diesel Price Today: कच्चे तेल की कीमत में उछाल: टंकी फुल कराने से पहले देखें अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का रेट

बुधवार को भी अलग-अलग शहरों के हिसाब से पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं. कई जगह कीमत में बढ़ोतरी हुई है तो कहीं दाम कम भी हुए हैं. वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil Price Today) के दाम में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

ब्रेंट क्रूड ऑयल (Brent Crude Oil) के दाम में 1.05 फीसदी की भारी बढ़त हुई है और यह 85.80 डॉलर प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं डब्ल्यूटीआई क्रूड ऑयल (WTI Crude Oil) के दाम में भी 1.03 फीसदी की बढ़त दर्ज की जा रही है और यह 82.21 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है।

आज पेट्रोल के दाम 

  • नोएडा में एक लीटर पेट्रोल 96.65 रुपये और डीजल 89.82 रुपये प्रति लीटर है।
  • गुरुग्राम में पेट्रोल 97.04 रुपये और डीजल 89.91 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।
  • हैदराबाद में पेट्रोल 109.66 रुपये और डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।
  • जयपुर में पेट्रोल 108.16 रुपये और डीजल 93.43 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है।
  • पटना में पेट्रोल 107.48 रुपये और डीजल 94.26 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।

चंडीगढ़ में पेट्रोल 96.20 रुपये और डीजल 84.26 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।

कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल-डीजल के दाम

  • दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।
  • कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर में मिल रहा है।
  • चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है।
  • मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर बना हुआ है।
[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]