कोरबा, 1 अगस्त I कोरबा-चांपा मार्ग में गड्ढों से जद्दोजहद करते गुजर रहा एक ट्रेलर अचानक बीच सड़क पर दो टुकड़ों में बंटकर अलग हो गया। भारी वाहन इस तरह अनियंत्रित हुआ कि वह मुख्य मार्ग को ठप्प करते हुए मार्ग के बीचों-बीच आ फंसा।
इसकी वजह से कोरबा-चांपा स्टेट हाइवे पर ट्रैफिक जाम लग गया और दोनों ओर छोटे-बड़े वाहनों की लंबी कतार लग गई। गनीमत यह रही कि उस वक्त वहां से कोई अन्य वाहन नहीं गुजर रहा था, अन्यथा जानलेवा दुर्घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। हालांकि आने-जाने वाले राहगीर घंटों तक इस परेशानी से जूझते रहे।
इस घटना में चालक या किसी अन्य के हताहत होने की खबर नहीं है। घटना के समय उसके करीब कोई और वाहन नहीं था और न ही कोई राहगीर गुजर रहा था। बारिश के मौसम में बदहाल सड़कों और उनमें दिखाई देने वाले असंख्य गड्ढों से आए दिन छोटी-बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हैं। सड़क के किनारों पर पेंच फीलिंग नहीं होने से भी हादसे का डर बना रहता है
[metaslider id="347522"]