काली मिर्च की खेती के लिए ग्राम चलका के किसानों को मिला प्रशिक्षण

कोण्डागांव,26 जुलाई। कोण्डागांव विकासखण्ड के ग्राम चलका के 35 कृषकों को कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार बुधवार को उद्यानिकी विभाग ने मां दंतेश्वरी हर्बल फार्म एण्ड रिसर्च सेंटर का भ्रमण कराते हुए प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर मां दंतेश्वरी हर्बल फार्म एण्ड रिसर्च सेंटर के सीईओ एवं प्रगतिशील कृषक डॉ0 राजा राम त्रिपाठी द्वारा कृषकों को काली मिर्च की खेती, उपयोग, लाभ, बाजार व्यवस्था, प्रबंधन तकनीक एवं पर्यावरण संतुलन हेतु कार्बनिक खेती के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी।

उन्होंने कृषकों को स्थानीय औषधीय पौधों एवं अन्य उपयोगी पौधों के संरक्षण के बारे में बताया। इसके साथ ही अनुराग त्रिपाठी द्वारा पौध उत्पादन तकनीक के बारे में कृषकों को बताते हुए कृषकों के सवालों के जवाब देते हुए उनके जिज्ञासाओं को शांत किया।

इस अवसर पर सभी कृषकों द्वारा उनकी व्यक्तिगत भूमि में रोपित साल के 2400 पेड़ों में काली मिर्च की खेती के प्रति उत्साह दिखाया एवं अपने क्षेत्र के वनों को संरक्षित करने की बात कही। सभी ने ग्राम चलका में काली मिर्च की खेती हेतु अपनी स्वीकृति दी। प्रगतिशील कृषक राजाराम त्रिपाठी ने इसमें सभी कृषकों को हर संभव सहयोग प्रदान करने की बात कही। इस दौरान उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वनिकी विभाग से उद्यान अधीक्षक लोकेश्वर प्रसाद ध्रुव, ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी हिमाचल नेताम, प्रबंधक हस्त शिल्प बोर्ड अनिरूद्ध कोचे सहित कृषक उपस्थित रहे।