कवर्धा में ‘भरोसे का किसान सम्मेलन’ 26 को

कवर्धा, 25 जुलाई। बुधवार को कबीरधाम जिले ग्राम रणवीरपुर में “भरोसे का किसान सम्मेलन” का आयोजन रखा गया है। भूपेश सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार व क्षेत्र के किसानो के समस्याओं के निराकरण के लिए यह कार्यक्रम आयोजित है।

कार्यक्रम में मंत्री टी. एस. सिंहदेव (उप मुख्यमंत्री छ. ग. शासन), मो. अकबर (वन पर्यावरण आवास मंत्री छ. ग. शासन), जयसिंह अग्रवाल (राजस्व व आपदा प्रबंधन), राजेश्री महंत रामसुंदर दास (अध्यक्ष गौ सेवा आयोग), बैजनाथ चंद्राकर (अध्यक्ष अपेक्स बैंक), थानेश्वर साहू (अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग आयोग), ममता चंद्राकर (विधायक पंडरिया वि. स.), आशीष छाबड़ा (विधायक बेमेतरा ), छन्नी साहू ( विधायक खुज्जी ), रामकुमार पटेल (अध्यक्ष शाकम्भरी बोर्ड), नवाज खान (अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक राजनांदगांव) व क्षेत्र निगम, मंडल, आयोग, एवं प्राधिकरण के साथ अन्य नेतागण मंच पर मौजूद रहेंगे।

सुबह 11 बजे से शिव कुमार तिवारी का सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कार्यक्रम प्रारंभ होगा। लगभग दोप. 1 बजे मंत्रियो के आगमन का समय है।