BIG BREAKING : मासिक पत्रिका के संपादक पर FIR दर्ज, मुख्यमंत्री और गृहमंत्री को लिखा था अपशब्द

भोपाल,  राजधानी के गोविंदपुरा थाने में एक मासिक पत्रिका प्वाइंट मीडिया के संपादक पर मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के बारे में अपशब्द लिखकर प्रकाशित करने पर एफआइआर दर्ज की गई है। पुलिस ने इसे संवैधानिक पद का अपमान बताया गया है। पुलिस जल्द ही संपादक पर गिरफ्तार करने की कार्रवाई करेगी। पत्रिका के प्रकाशित जिस लेख पर संपादक पर प्रकरण दर्ज किया गया है, वह 15 जून से 23 जुलाई 2023 के बीच प्रकाशित हुई थी।

गोविंदपुरा पुलिस के मुताबिक राजेश मिश्रा , तारिक सिद्दीकी, जगदीश पटेल , निर्भय सिंह धाकड़, सुमित धाकड़ ने लिखित शिकायत की थी, इसमें उल्लेख किया गया कि इस मासिक पत्रिका के संपादक नरेंद्र सिंह ने अपने लेख में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के बारे में आपत्तिजनक शब्दों का उपयोग किया गया है।उनके लेख में काफी हिंदू धर्म आ संवैधानिक पद पर बैठे लोगों का अपमान किया गया है। इस आधार पर उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है।

संपादक ने शिकायतकर्ता को खुद दी थी पत्रिका

शिकायतकर्ता राजेश मिश्रा ने बताया कि प्वाइंट मीडिया के संपादक नरेंद्र सिंह ने उनको खुद ही एक पत्रिका पढ़ने के लिए दी थी, जब उस पढ़ा तो उसमें फोटो के साथ मुख्यमंत्री और गृहमंत्री के बारे में लिखे शब्दां को पढ़कर काफी बुरा लगा , उनकी तरह करीब चार लोगों ने इस मामले की शिकायत थाने में की थी।

सीधी पेशाब कांड को लेकर अपशब्द थे 

शिकायत में सीधी पेशाब कांड को लेकर भी आरोपित पर कार्रवाई को लेकर ऐसे शब्द लिखे हैं। जिससे से धर्म का अपमान हो रहा है। इसके लिए इस पूरे मामले की शिकायत पुलिस को की गई है। पुलिस अब इस मामले में जल्द ही कार्रवाई की बात कह रही है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]