“हमर बेटी हमर मान, पढ़ाई ही पहली प्राथमिकता”, बालिकाओ को अपनी सुरक्षा के संबंध में बताये गए टिप्स एवं बच्चों संबंधी कानून


दुर्ग, 25 जुलाई I हमारी बेटियां हमारी शान है और वे ही प्रदेश के उज्जवल भविष्य की नींव हैं और इनकी सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है। जिस समाज की बेटियां सुरक्षित एवं सशक्त हो वही समाज विकास के रास्ते पर आगे बढ़ता है।

आज दिनांक 25/07/2023 को पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा सर के निर्देशन में एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अनन्त साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक iucaw मीता पवार के मार्गदर्शन में, उप पुलिस अधीक्षक iucaw शिल्पा साहू एवम रक्षा टीम के द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ननकट्टी में बालिकओ को आज उनको हमर बेटी हमर मान के तहत अपनी सुरक्षा के संबंध में टिप्स एवं बच्चों संबंधी कानून के बारे में बताया जाए महत्वपूर्ण हेल्प लाइन नंबर, अभियक्ति एप की जानकारी दी गई I

गुड टच और bad टच के बारे में एवम आवश्यक emergency नंबर की जानकारी दी गईं l हमर बेटी हमर मान केतहत अपनी सुरक्षा के संबंध में टिप्स एवं बच्चों संबंधी कानून के बारे में बताया जाए महत्वपूर्ण हेल्प लाइन नंबर, अभियक्ति एप की जानकारी दी गई , गुड टच और bad टच के बारे में एवम आवश्यक emergency नंबर की जानकारी दी गईं I

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]