धन संपदा पर आधारित खुशी सदा काल नही रह सकती:बीके मंजू

टिकरापारा और राजकिशोर नगर सेवाकेन्द्र मे खुशी हर पल शिविर प्रारंभ


बिलासपुर: शिव अनुराग भवन राजकिशोर नगर एवं टिकरापारा सेवाकेन्द्र मे खुशी हर पल शिविर का उमंग उत्साह के साथ शुभारम्भ हुआ। मंजू दीदी ने कहा कि हर पल की खुशी का आधार आत्मिक स्थिति पर निर्भर करता है। आत्मा की शक्ति कमजोर होने से खुशी जो कि मुझ आत्मा का निजी संस्कार है, बाहर धन -संपदा, साधनों मे ढूंढने लगे है।


आलस्य अलबेलापन की स्थिति यह है कि जीवनसाथी की तलाश मे संबंधों के स्थान पर आय प्रमुख हो गया है। किन्तु इन साधनों से प्राप्त सुख अल्पकालीन होने के कारण रिश्तों में बिखराव होने लगता है। लेकिन सदाकाल सुख प्राप्ति का कोई तो रास्ता होगा। आप सभी उसी सुख की तलाश मे यहा आये है।


सात दिन मे राजयोग के अभ्यास की गहराइयों मे पहुचने का प्रयास करेंगे। एक बार जब परमात्म सुख की अनुभूति कर लेंगे तो आप इसे सदा प्राप्त करना चाहेंगे। और परमात्मा पिता द्वारा प्राप्त खुशी पूरी तरह नि:शुल्क है।


गायत्री बहन ने कहा कि इस शिविर का लाभ सभी ले सकते है। अगर आज किसी कारणवश नही आ पाये वे भी कल से ज्वाइन हो सकते है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]