मणिपुर मुद्दे पर सदन में विपक्ष के विरोध के दौरान राज्यसभा सभापति ने आप सांसद संजय सिंह को मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया। बता दें कि मानसून सत्र में विपक्ष मणिपुर वायरल वीडियो पर पीएम मोदी से सदन में जवाब देने की मांग पर अड़ा है।
बता दें, मानसून सत्र का आज तीसरा दिन है। मणिपुर की घटना को लेकर दोनों सदनों में लगातार गतिरोध देखने को मिला रहा है। सोमवार को भी राज्यसभा में इस मुद्दे पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। जब संजय सिंह को निलंबित किया गया तो वे राज्यसभा सभापति के चेयर तक आ पहुंचे थे। उस समय सदन के नेता पीयूष गोयल बोल रहे थे।
संजय सिंह को निलंबित करना दुर्भाग्यपूर्ण’
राज्यसभा सांसद संजय सिंह को मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित करने पर दिल्ली के मंत्री और AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अगर सच्चाई के लिए आवाज उठाने पर संजय सिंह को निलंबित किया जाता है, तो हम परेशान नहीं होंगे। हमारी कानूनी टीम इस मामले को देखेगी, लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है।
[metaslider id="347522"]