(बच्चों का किया गया डेंटल परीक्षण एवं स्कूल में हुआ खेलों का आयोजन)
कोरबा 21 जुलाई 2023 I आज वार्ड क्र. 02 आदर्श प्राथमिक शाला में राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से विभिन्न खेलों, शाला प्रवेशात्सव तथा स्वास्थ्य परीक्षण अंतर्गत लायंस क्लब के सहयोग से स्कूली छात्र-छात्राओं का डेंन्टल हास्पिटल के डॉक्टरों द्वारा दांतो का परीक्षण कर दांतो की देखभाल के बारे में समझाईश भी दी गई। महापौर राजकिशोर प्रसाद तुलसीनगर आदर्श प्राथमिक शाला पहुंचकर मुख्य आतिथ्य के रूप में शामिल हुए। उन्होने राजीव युवा मितान क्लब द्वारा आयोजित विभिन्न खेलों का शुभारंभ कराया। शाला में नये प्रवेशी बच्चों को तिलक लगाकर स्वागत किया, उन्हें पुस्तकों का वितरण भी किया, स्कूल में लायंस क्लब द्वारा छात्र-छात्राओं के दांतो का भी परीक्षण कर उन्हें दवाईयों का वितरण करने के साथ ही दांतों की देखभाल कैसे करें, इस बारे में बच्चों को बताया गया।
महापौर श्री प्रसाद ने खेलों आयोजन के दौरान बताया कि शासन द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक युवा मितान क्लब के माध्यम से जोन स्तर पर इसका मुख्य उद्देश्य पुराने परंम्परागत खेलों को आज के बच्चे, नौजवान, छात्र-छात्राएं भूल चुके हैं। टी.व्ही. (टेलीविजन), मोबाईल के चकाचौंध ने अपने आगोश में ले लिया है, उन्हें पुर्नजीवित करने छ.ग. शासन के मुखिया भूपेश बघेल तथा मंत्रीमण्डल के सदस्यों ने अपनी सहमति प्रदान कर 17 जुलाई हरेली पर्व से शुभारंभ कर 22 अगस्त तक कराने का निर्णय शासन ने लिया है। इसमें भिन्न खेलों में रूचि रखने वाले खिलाड़ियों ने अपना उत्साह दिखाते हुए अपनी रूचि दिखाई है, इसमें 18 प्रकार के खेलों को शामिल किया गया है, सीजन-वन में 16 खेलों को शामिल किया गया था, इस बार सीजन-टू में कुश्ती व रस्सी कूद को भी शामिल किया गया है।
महापौर श्री प्रसाद ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के विभिन्न खेलों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय आये प्रतिभागियों को पुरस्कार का वितरण भी किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना ईश्वर से की। इस अवसर पर राजेन्द्र तिवारी, सुरेश अग्रवाल, दशरथ शर्मा, डॉ.एल.पी.साहू, जसपाल सिंह, शैलेष सोमवंशी, गिरधारी बरेठ, गायत्री नायक, संजय सिंह चंदेल, अंजू सोमवंशी, जवाहर निर्मलकर, दीक्षा सूर्यवंशी, अंजुला निर्मलकर, नंदनी सोनवानी, शिवकुमार खरे, ईश्वरीय खरे, गायत्री डोरे, सुबोध शुक्ला, गेंदराम साहू के साथ ही राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यगण व आमनागरिकगण उपस्थित थे।
[metaslider id="347522"]