KORBA :नालियॉं जाम की शिकायत पर पहुंचे महापौर, दिये त्वरित निराकरण के निर्देश 

कोरबा 21 जुलाई 2023 I आज महापौर राजकिशोर प्रसाद एवं मेयर इन काउंसिल सदस्य संतोष राठौर वार्ड क्र. 01 एवं वार्ड क्र. 02 में पहुंचकर प्राप्त शिकायत पर दर्री रोड स्थित व्यापारियों द्वारा मिली शिकायत, दुकानों के सामने नालियॉं का पानी कुछ स्थानों पर अवरूद्ध हो रहा है, जिसकी निकासी सही ढंग से नहीं हो पा रही थी, स्थल निरीक्षण पर पाया गया कि दुकानों के सामने नालियों पर स्लैब ढलाई होने की वजह से व प्लास्टिक पन्नी और बिल्डिंग सामग्री गिरी होने की वजह से जाम की स्थिति निर्मित हुई महापौर श्री प्रसाद ने निगम के अधिकारियों को बताया कि जहॉं भी ऐसी स्थिति हैं, वहॉं के नालियों के स्लैब को हटाकर सफाई का कार्य कराने के साथ ही आमनागरिकों से अपील करते हुये आग्रह किया कि नालियों में कचरे को न फेंके, इन परेशानियों से बचने के लिये दुकानों एवं घरों से निकले अपशिष्ट पदार्थो को संग्रहित कर स्वच्छता दीदियों के वाहन में ही दें, अपने शहर व अपने आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखें, आपके सहयोग के बिना स्वच्छ कोरबा-स्वस्थ्य कोरबा की परिकल्पना साकार नहीं हो सकेगी, आपका सहयोग प्रार्थनीय है।


महापौर श्री प्रसाद ने कहा कि हमारे छ.ग. शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल के निर्देश भी है कि वार्डवासियों के किसी भी प्रकार वार्ड की समस्या की शिकायत होने पर तत्काल निराकरण का प्रयास करें। आज सुनालिया से टाटा मोटर्स की ओर जाने वाली सड़क किनारे नालियों में जाम की वजह से पानी की निकासी की शिकायत होते ही महापौर श्री प्रसाद के निर्देश पर निगम के कर्मचरियों द्वारा जे.सी.बी. के माध्यम से नाली की सफाई का कार्य कराया गया, मार्बल टाईल्स के व्यापारियों से सहयोग करनेका आग्रह किया गया कि नालियों के समीप सामानों को सुरक्षित स्थान पर रखें, जिससे नालियों की सफाई कार्य में रूकावट न आने पाये, व्यापारीबंधुओं से भी सहयोग की अपेक्षा महापौर द्वारा की गई।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]