Veer Savarkar International Airport: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को अंडमान निकोबार के पोर्ट ब्लेयर में स्थित वीर सावरकर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया. पीएम मोदी इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल हुए है.
ऐसा माना जा रहा है कि नए टर्मिनल के बनने से अंडमान की कनेक्टिविटी को गति मिलेगी. इस एयरपोर्ट से दिल्ली, चेन्नई, विशाखापट्टनम के लिए कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी. जिससे अंडमान का आर्थिक विकास तेजी से होगा. बता दें कि इस टर्मिनल भवन को बनाने में 710 करोड़ रुपये का खर्चा आया है. केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उद्घाटन समारोह के दौरान मौजूद रहे. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अंडमान के द्वीपों का नाम बदलकर उसे गुलामी की निशानियों से मुक्त कराया.
ये हैं वीर सावरकर एयरपोर्ट की खासियतें
पोर्ट ब्लेयर के वीर सावरकर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के शुरु होने से अब रोजाना 11 हजार से ज्यादा लोग उड़ान भर सकेंगे. जिसकी क्षमता अब तक सिर्फ 4000 थी. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर अब एक साथ 10 विमानों के खड़े हो सकेंगे. साथ ही नए विमानों के आने का भी रास्ता साफ हो गया है.
[metaslider id="347522"]