कोरबा, 18 जुलाई। सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने बताया कि जिलाधीश कोरबा तथा संभागायुक्त बिलासपुर को एक पत्र लिखकर कोरबा नगरीय क्षेत्र तथा उपनगरीय क्षेत्रों में सार्वजनिक उपक्रमों सहित प्रदेश शासन की भूमि पर बसे लगभग 90000 झूंगी वासियों को जल्द से जल्द चुनाव पूर्व पट्टा वितरित करने की मांग की है।
सिन्हा ने लिखे पत्र में कहा है कि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा 2019 में सार्वजनिक उपक्रमों पर बसे झूंगी वासियों को सर्वे कर पट्टा देने का निर्देश प्रदेश के सभी कलेक्टरों को दी थी जिसके फलस्वरूप कलेक्टर ने एसडीएम के अध्यक्षता में सर्वे कराई थी सर्वे के पश्चात जिला प्रशासन ने 2600 एसईसीएल की भूमि पर बसे लोगों को पट्टा देने की घोषणा की है यह बताना लाजमी होगा कि कोरबा नगरीय उपनगरीय क्षेत्रों में सार्वजनिक उपक्रमों पर लगभग 20000 झुग्गी झोपड़ी है मात्र 2600 को ही पट्टा देने की योजना है जो ना काफी है उधर प्रशासन द्वारा अब तक जानकारी नहीं दी गई है की सार्वजनिक उपक्रमों में बसे जिनका पट्टा तैयार नहीं है उनको पट्टा दी जाएगी या नहीं वहीं दूसरी ओर सीएसईबी सहित प्रदेश शासन की भूमि पर नगर पालिक निगम कोरबा व उपनगरीय क्षेत्रों में कुल झूंगी वासियों की संख्या लगभग 70000 है उनके लिए भी कोरबा के जिला प्रशासन द्वारा अब तक पट्टा देने की घोषणा नहीं की गई है जिसे तत्काल चुनाव पूर्व पट्टा देने की मांग की गई है।
सिन्हा ने आगे बताया कि 20 वर्ष पूर्व छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोरबा जिले में हजारों की संख्या में पट्टे का वितरण किया गया था जिसमें किसी भी झूंगी वासियों से कोई शुल्क नहीं लिया गया था लेकिन कई वार्डो से शिकायतें मिल रही है कि पट्टे देने के एवज में शासन की ओर से विकास शुल्क के नाम पर 7000 राशि मांग की जा रही है जो अनुचित है।
सिन्हा ने आगे बताया कि वार्ड क्रमांक 14 में अटल आवास जर्जर हो गया है उसमें निवासरत गरीबों को तत्काल वैकल्पिक व्यवस्था मुहैया कराकर जर्जर अटल आवास का जीर्णोद्धार तत्काल कराई जाए जिससे अटल आवास में रहने वाले गरीबों को आशियाना मिल सके।
[metaslider id="347522"]