दशगात्र में जंगली मशरूम खाने वाले की स्थिति नियंत्रण में : CMHO

जशपुरनगर,17 जुलाई। मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. रंजीत टोप्पो ने बताया कि विगत दिनों 16 जुलाई को विकासखंड के ग्राम चलनी से दशगात्र में आए एक ही परिवार के 15 लोगों की जंगली मशरूम खाने के बाद उल्टी और बेहोशी की शिकायत के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्ना में भर्ती कराया गया है। अभी मरीजों को त्वरित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बगीचा से तत्काल टीम गठित कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सन्ना भेजी गई। खंड चिकित्सा अधिकारी स्वयं सन्ना में उपस्थित रहकर मरीजों के बेहतर उपचार में लगे हुए हैं। सीएमएचओ ने बताया कि सभी मरीजों की स्थिति वर्तमान में सामान्य है।

गौरतलब है कि विगत दिनों जंगली मशरूम खाने से बीमार व्यक्तियों की सूचना मिलते ही कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने चिकित्सा अमला को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने निर्देशित किया था। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तत्काल टीम गठित कर खंड चिकित्सा अधिकारी की ओर से सन्ना अस्पताल पहुंचकर उपचारित मरीजों की पूरी जानकारी एकत्र की गई व मरीजों की सतत निगरानी उपचार के साथ कुछ अधिकारों के मार्गदर्शन में उपचार की जा रही है।  सीएमएचओ ने सभी ग्रामीण जनों से मशरूम के सेवन के दरमियान सावधानी बरतने एवं जंगली मशरूम को पहचान कर ही सेवन करने आग्रह किया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]