नशे के खिलाफ DURG POLICE की बड़ी कार्यवाही, नशीली कैप्सूल की बड़ी खेप बरामद



दुर्ग, 17 जुलाई । पुलिस अधीक्षक दुर्ग शलभ सिन्हा के मार्गदशन में एवं अति पुलिस अधीक्षक (शहर) दुर्ग संजय ध्रुव, नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल रखेचा (भापुसे) एवं उप पुलिस अधीक्षक (काईम) राजीव शर्मा एवं ACCU प्रभारी संतोष मिश्रा के नेतृत्व में चलाये जा रहे नशा मुक्ति अभियान “जिओ खुलकर” के तहत लगातार अवैध नशीली दवाई के कारोबार के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है I

उसी क्रम में थाना प्रभारी नेवई के निर्देशन में उप निरीक्षक धनीराम नारंगे एवं थाना नेवई एवं एसीसीयु भिलाई की टीम के द्वारा दिनांक 16.07.2023 को शैलेष निर्मलकर, चिरंजीवी गौतम को अवैध प्रतिबंधित मादक औषधि कैप्सूल रखकर ब्रिकी करने एवं परमानंद यादव के द्वारा प्रतिबंधित औषधि सप्लाई करते मौके पर पाये जाने से आरोपीगणों के कब्जे से SPASCORE VON PLUS TRAMADOL नशीली दवाई के कुल 1776 नग कैप्सूल ( 976.800 ग्राम) वाणिज्यिक मात्रा कीमत 15096 रूपये, नशीली दवाई बिकी रकम नगदी 4000 रू को कुल जुमला 19096 रूपये को विधिवत गवाहो के समक्ष जप्त किया गया। थाना नेवई पुलिस स्टाफ एवं एसीसीयु भिलाई संयुक्त कार्यवाही किया जाकर थाना नेवई में धारा (सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया है। इसके अलावा पुलिस प्रशासन के द्वारा नशे के खिलाफ प्रचार प्रसार करने एवं
जनता को जागरूक करने व नशे के आदी लोगो को पुर्नवास कराने का कार्य किया जा रहा है एवं नशे अवैध व्यापार करने वालो के खिलाफ भविष्य में भी कार्यवाही लगातार जारी रहेगा।

आरोपी परमांनद यादव के विरूद्व वर्ष 2005 में हत्या के आरोप में थाना जामुल से गिरफ्तार होकर आजीवन कारावास की सजा भुगत रहा था जो माननीय उच्चतम न्यायालय से जमानत पर वर्ष 2014 में रिहा हुआ, इसके पश्चात रायपुर में मंदिर हसौद रायपुर में निवासरत था जहां वर्ष 2019 में थाना मंदिर हसौद में नशीली दवाई बेचने के कारण एनडीपीएस एक्ट की कार्यवाही की गई उक्त प्रकरण माननीय न्यायालय में लबित है। आरोपी शैलेष निर्मलकर थाना नेवई का गुण्डा बदमाश है। आम नागरिको से अपील है कि इस अवैध नशे व्यापार को रोकने में पुलिस का सहयोग करें। “जिओ खुलकर ” नशा मुक्ति अभियान के लिये जिला में प्रचार प्रसार एंव जागरूता के लिये कार्यवाही जारी रहेगी।


उक्त कार्यवाही में निरीक्षक ममता अली शर्मा, उप निरीक्षक धनीराम नारंगे, सउनि गंगाराम यादव, सुरेन्द्र तारम प्रआर राजेश देवांगन आरक्षक लक्ष्मीनारायण यादव, एवं ACCU DURG के निरीक्षक संतोष मिश्रा, सउनि चन्द्रशेखर सोनी , प्र0आरक्षक रूमन सोनवानी, चन्द्रशेखर बंजीर आरक्षक राजकुमार, पंकज चतुर्वेदी, मेघराज चेलक, अश्वनी यदु, लोमेश टंडन, डिकेश सिन्हा, विक्रांत यदु का सराहनीय योगदान रहा।