करोड़ों खर्च के बावजूद बिजली पानी व वार्डो की समस्या जस की तस-सिन्हा

कोरबा,03 जुलाई । सामाजिक कार्यकर्ता विनोद सिन्हा ने जारी एक बयान में बताया कि नगर पालिक निगम व उपनगरीय क्षेत्रों में प्रतिवर्ष करोड़ों रुपए खर्च बिजली और पानी में किए जा रहे हैं इसकी वाहवाही हमारे जनप्रतिनिधि उठाते रहते हैं तथा कोरबा क्षेत्र की जनता को आश्वस्त करते रहे हैं कि उस जगह एनीकट बन गया पानी की समस्या दूर हो जाएगी वहीं दूसरी ओर बिजली सबस्टेशन बनाया गया है बिजली की समस्या दूर हो जाएगी आदि आदि हमारे जनप्रतिनिधि मोहल्ले वाडो में दौरा दिखाकर कहते हैं कि हम जन समस्याओं से रूबरू हो रहे हैं लेकिन जन समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है सभी क्षेत्रों में मोहल्ले से लेकर वार्ड स्तर पर जन समस्याएं जस के तस है न तो उनका निदान हो रहा है और नहीं उस पर विचार किया गया रहा है बल्कि दिखावे के लिए आश्वासन पर आश्वासन दिए जा रहे हैं।


सिन्हा ने आगे बताया कि कोरबा का यह दुर्भाग्य ही कहा जाएगा कि अरबों रुपए टैक्स के रूप में देने वाला कोरबा में आजतक जन समस्याओं का निवारण नहीं हुआ चाहे वह रेल समस्या हो, चाहे वह सड़क हो, चाहे यातायात हो,चाहे औद्योगिक संस्थान स्थापित करने की बात हो,चाहे गरीब लोगों को रोजगार देने की बात हो, चाहे गरीबों को पट्टा देने की बात हो, चाहे वाडो में पानी बिजली साफ सफाई की बात हो हर क्षेत्रों में कोरबा धनी शहर के बावजूद दिनों दिन पिछड़ते जा रहा है आने वाले समय में भी आकांक्षी जिले से बाहर नहीं निकल पाएंगे ऐसा दिखाई दे रहा है इसलिए अब आम जनता आगे आकर अपनी आवाज बुलंद करें एवं जनता को दरकिनार करने वाले जनप्रतिनिधियों को सबक सिखाए ।