राज्य में जीता गोल्ड, बालको की मिष्टी करेगी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में राज्य का प्रतिनिधित्व

छत्तीसगढ़ राज्य ताइक्वांडो एसोसिएशन के निर्देश पर ताइक्वांडो जिला इकाई रायगड़ द्वारा अग्राह्य भवन में राज्य स्तरीयत चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। 2 दिन तक चले इस 19 वी जूनियर और 6 वी कैडेट चैम्पियनशिप में बस्तर जैसे सुदूर अंचल के खिलाडियों के साथ जांजगीर,कोरबा, बिलासपुर, रायपुर,दुर्ग,धमतरी जैसे स्थानो से राज्य के खिलाडियों ने हिस्सा लिया।

ताइक्वांडो में अपना नाम रोशन करते हुए बालको कोरबा निवासी मिष्टी शर्मा ने इस चैम्पियनशिप में गोल्ड अपने नाम किया और गोल्ड जीतकर जिले का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर पर करने उत्साहित है राष्ट्रीय ताइक्वांडो स्पर्धा कर्नाटक में आयोजित है, जिसमें मिष्टी पूरे छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेगी । इससे पहले मिष्टी ने कई गोल्ड और अन्य सम्मान अपने नाम किया है। मिष्टी शर्मा के इस कार्य पर बालको कोरबा के विप्र समाज, मातृका सोसाइटी,क्रीड़ा भारती सहित अन्य सभी ने बधाईयाँ प्रेषित की है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]