Maharashtra Bus Accident Update : बस दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को मिलेगा 5-5 लाख रुपये मुआवजा, CM ने जताया शोक

Maharashtra Bus Accident: महाराष्ट्र के बुलढाणा में शनिवार को नागपुर-मुंबई सुपर-एक्सप्रेसवे पर एक बस दुर्घटना में करीब 26 लोगों की जान गई है. हादसे पर सीएम एकनाथ शिंदे ने शोक जताते हुए मृतकों के परिजनों को सरकार देगी 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि का ऐलान किया है.

वहीं राज्य के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि राज्य सरकार घायलों के इलाज का खर्च उठाएगी. हम जिले के साथ-साथ पुलिस प्रशासन के भी संपर्क में हैं और हर तरह की मदद तुरंत मुहैया कराई जा रही है.

बुलढाना पुलिस के अनुसार विदर्भ ट्रैवल्स की बस थी. बस नागपुर से पुणे जा रही थी और करीब 1.15 बजे सिंधखेडराजा में बस एक्सप्रेसवे के डिवाइडर से टकराई. जिसके बाद एक खंभे से टकराने के बाद बस नियंत्रण से बाहर हो गई और बस के पलटे के बाद आग लग गई और यह हादसा हो गई. बस में 33 लोग सवार थे.