Oppo Reno 10 Pro series: भारत में जल्द लॉन्च होगी ये धांसू स्मार्टफोन, जानिये फीचर्स 

 कंपनी ओप्पो रेनो 10 सीरीज के लॉन्च को कन्फर्म कर दिया है. ये प्रीमियम 5G फोन फ्लिपकार्ट के जरिए उपलब्ध होगा. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म ने ओप्पो रेनो 10 सीरीज के लॉन्च के लिए लिस्टिंग भी शेयर कर दी है. लेकिन, फिलहाल इसके ऑफिशियल लॉन्च की डेट सामने नहीं आई है.

Oppo Reno 10 Pro series: फीचर्स

नए ओप्पो रेनो 10 प्रो फोन में टेलीफोटो रियर कैमरा है. ओप्पो ने कंफर्म किया है कि उसके लेटेस्ट Oppo Reno 10 Pro+ स्मार्टफोन 3x ऑप्टिकल जूम के सपोर्ट के साथ एक नए पेरिस्कोप लेंस के साथ आएगा.

Oppo Reno 10 Pro series: कैमरा सेटअप

Reno Pro+ में एक नया पेरिस्कोप डिजाइन है, इसलिए बैक पैनल पर बहुत मोटे कैमरा बंप से बचने के लिए स्टैक्ड लेंस और सेंसर को साइड में टर्न किया गया है.

Reno 10 Pro और Pro+ दोनों के बैक रियर में एक जैसे कैमरे हैं. रियर कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा शामिल है, जो 1/2-इंच इमेज सेंसर से लैस है. जो 3x ऑप्टिकल जूम के साथ पोर्ट्रेट क्लिक करने देता है. इस सेंसर में OIS का सपोर्ट भी है और 120x हाइब्रिड जूम भी मिलता है.

Oppo Reno 10 Pro series: डिजाइन और प्रोसेसर

Reno 10 Pro+ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8+ जेनरेशन 1 से लैस है, फ्लिपकार्ट के टीजर को देखें तो नई ओप्पो रेनो 10 सीरीज में एक स्लिम प्रोफाइल और पंच-होल डिजाइन के साथ एक कर्व्ड डिस्प्ले होगा. इसके भारत में दो अलग-अलग कलर ऑप्शन्स देखने को मिल सकते हैं.