Janjgir News : संभागायुक्त ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, दिव्यांग मतदाताओं के लिए विधानसभा स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त करने के दिए निर्देश

जांजगीर-चांपा 28 जून 2023/ बिलासपुर संभाग आयुक्त श्री भीम सिंह तथा कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज जिले के मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया। संभागायुक्त ने मतदान केंद्रों में उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन कर और बिजली, पानी, शौचालय, दिव्यांग मतदाताओं हेतु रैम्प, व्हील चेयर की व्यवस्था करने, दिव्यांग मतदाताओं के लिए विधानसभा स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त करने एवं आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर उपायुक्त अखिलेश साहू, उपायुक्त श्रीमती अर्चना मिश्रा, अकलतरा एसडीएम विक्रांत अंचल, एसडीएम पामगढ़ श्री आर के तंबोली, तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।


संभाग आयुक्त ने जांजगीर-चांपा के विधानसभा अकलतरा अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 205 शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला नरियरा एवं विधानसभा पामगढ़ अंतर्गत मतदान केन्द्र क्रमांक 53 शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पामगढ़ का निरीक्षण किया।

आगामी विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए मतदाताओं के सुविधा हेतु मतदान केन्द्रों में शौचालय, पेयजल, बिजली, दिव्यांगों हेतु रैंप, आदि का अवलोकन किया और उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। संभाग आयुक्त ने मतदान केन्द्रों में नियुक्त बी.एल.ओ. से कुल मतदाताओं की संख्या, दिव्यांग मतदाताओं की जानकारी, डोर टू डोर सर्वे, नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, सक्षम एप का प्रचार प्रसार करने की जानकारी ली तथा आवश्यक निर्देश दिए।