जिले में जोर-शोर से चल रही है स्वीप की गतिविधियां

बिलासपुर ,26 जून  लोकतंत्र को अधिक मजबूत बनाने और इसके लिए शत प्रतिशत मतदाताओं को मताधिकार से जोड़ने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान स्वीप कार्यक्रम चलाया जा रहा है। आयोग की मंशानुसार जिले में स्वीप गतिविधियां जोर-शोर से चल रहा है। मतदाताओ को उनके मताधिकार का महत्व और उपयोग के बारे में जागरूक करने के लिए स्कूलों, कॉलेजों, शासकीय बैठकों, कार्यशालाओं, सार्वजनिक कार्यक्रमों में अधिक से अधिक स्वीप की गतिविधियां संचालित की जा रही है। 

प्रार्थना भवन में आयोजित नशा मुक्त भारत अभियान कार्यक्रम में स्वीप के नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ अजय अग्रवाल द्वारा कार्यक्रम में मौजूद थर्ड जेंडर समुदाय, समाज सेवी संस्थाओं के पदाधिकारी, दिव्यांगजनों एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को विधानसभा निर्वाचन सहित अन्य निर्वाचनों में अपने मताधिकार का उपयोग करने की शपथ दिलाई। इस दौरान प्रार्थना भवन में मौजूद लोगों से अग्रवाल ने मतदाता जागरूगकता को लेकर व्यापक प्रचार-प्रसार करने और आम मतदाताओं के बीच सहज ढंग से क्रियान्वित करने की बात कहीं।