Google Pay ऐप के इस फीचर ने बदला पेमेंट का तरीका, बिना पिन डाले होगा ट्रांजेक्शन

यूपीआई पेमेंट में क्रांतिकारी बदलाव सामने आया है. गूगल पे के यूजर्स को अब ट्रांजेक्शन करते वक्त अलग अनुभव होगा. यूजर्स के लिए यूपीआई पेमेंट अब आसान हो गया है. कंपनी ने अपने ऐप पर यूपीआई लाइट (UPI Lite) फीचर लाइव किया है. अब यूजर्स पिन (UPI PIN) को दर्ज किए बिना 200 रुपये तक का पेमेंट कर सकेंगे.  

इस फीचर को हाल ही में पेटीएम (Paytm) और फोनपे (PhonePe) ने शुरू किया है. गौरतलब है कि यूपीआई लाइट को सितंबर 2022 को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास द्वारा लो-वैल्यू वाले यूपीआई पेमेंट को और आसान बनाने को लेकर लॉन्च किया था. यूपीआई लाइट की मदद से रोज होने वाले छोट-छोटे पेमेंट को मात्र सिंगल क्लिक पर आसानी से कर सकेंगे. 

इतने रुपये के ट्रांजैक्शन पर किसी तरह का पिन नहीं 

एक बार लोड होने पर यूपीआई लाइट वॉलेट यूजर्स को 200 रुपये तक के इंस्टैंट ट्रांजेक्शन की इजाजत देता है. इसमें किसी तरह के पिन की आवश्यकता नहीं है. इस प्रक्रिया की मदद से पेमेंट करना सरल और आसान होगा. इसमें एक बार में आप दो हजार अधिकतम रुपये को जोड़ सकते हैं. इसके माध्यम से आप 24 घंटे में यूपीआई लाइट की मदद से अधिकतम 4 हजार रुपये तक का खर्चा कर सकते हैं. 

Google Pay इस तरह से सक्रिय करें यूपीआई लाइट फीचर

1. Google Pay ऐप को सबसे पहले खोलें 

2. इसके बाद सबसे ऊपर प्रोफाइल पिक्चर पर आपको क्लिक करना होगा. 

3. इसके बाद आपको UPI Lite Pay Pin Free पर जाना होगा। यहां पर निर्देशों का पालन करें.

4. इसके बाद किसी बैंक अकाउंट को लिंक करें जो UPI Lite को सपोर्ट करता है. 

5. इसके बाद यूपीआई पिन को डालें। ऐसा करने पर यूपीआई लाइट अकाउंट सफलता पूर्वक सक्रिय हो जाएगा. 

6. इस बात पर गौर करें कि यहां पर केवल Google Pay पर एक UPI Lite अकाउंट ही बना सकेंगे. 

7. इस बात पर गौर करें कि यहां पर केवल Google Pay पर एक UPI Lite अकाउंट ही बना सकेंगे.

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]