Cough Syrup पीने से 12 बच्चों की मौत, भारतीय दवा कंपनी पर उठे सवाल

भारतीय कफ सिरप को लेकर लगातार अलग-अलग देशों में विवाद हो रहा है। इस बार कैमरून के अधिकारियों का कहना है कि जिस कफ सिरप को पीने से एक दर्जन बच्चों की मौत हुई, हो सकता है कि वह भारत में बना हो।

कैमरून के प्रशासन की ओर से कहा गया है कि नैचुरोकोल्ड दवा के डिब्बे पर छपी तस्वीर यह बताती है कि इसका उत्पादन मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित रिमान लैब्स प्राइवेट लिमिटेड में हुआ है।

इकोनॉमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार जो तस्वीर स्थानीय प्रशासन की ओर से मुहैया कराई गई है उसमे मैन्यूफैक्चरर का नाम नहीं है। वहीं रिमैन लैब्स के डायरेक्टर नवीन भाटिया का कहना है कि दवा देखने में हमारी लग रही है, लेकिन हमारी कंपनी की क्वालिटी कंट्रोल को लेकर सख्त नियमावली है, हम मिलावटी सिरप नहीं बेचते हैं।