RAIPUR NEWS : OLA, Uber और Rapido होंगे बंद! कैब संचालकों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल का किया ऐलान

रायपुर,20 जून।  ओला, उबर रैपीडो कंपनियों की मनमानी के चलते कैब संचालकों ने आज यानी 20 जून से अनिश्चितकालीन हड़ताल करने का फैसला लिया है। संघ के पदाधिकारियों ने जानकारी दी कि ओला, उबर, रैपीडो कंपनी द्वारा चालक व मालिक के साथ अत्याचार किया जा रहा है।

पिछले तीन सालों से निजी कंपनियां लगातार हमारा शोषण करते आ रहे हैं। जब तक हमें पहले जैसे प्रोत्साहन राशि दिया जाए। हमारा प्रतिशत 20 से घटाकर 15 प्रतिशत किया जाए।छत्तीसगढ़ स्वाभिमान टैक्सी युवा मालिक कल्याण संघ के बैनर तले यह हड़ताल किया जायेगा।

इसके अलावा इनकी मांग है कि रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट में पार्किंग की सुविधा उपलब्ध कराया जाए। शहर में गैरकानूनी तरीके से निजी नंबर की बाइक में कमर्शियल काम रैपीडों, ओला और उबर के द्वारा किया जा रहा है, इस पर तत्काल रोक लगाकर उन्हें भी कमर्शियल किया जाना चाहिए।

परिवहन विभाग को इस पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। जब तक इन मांगों को पूरा नहीं किया जाता तब तक हड़ताल जारी रहेगा। आज रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, भिलाई में टैक्सी नहीं चलेगी।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]