राष्ट्रीय उद्यान में 4 बाघों की मौत, CM ने जांच के दिए निर्देश

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जनपद में स्थित संरक्षित वन क्षेत्र दुधवा राष्ट्रीय उद्यान में 4 बाघों की मौत हो गई। यह मौत बीते 45 दिनों में हुई है। इस मामले को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है। उन्होंने राज्य के वन मंत्री, अपर मुख्य सचिव वन एवं वन विभाग सहित अन्य अधिकारियों को तत्काल दुधवा नेशनल पार्क जाकर विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।  

यूपी के वन मंत्री अरुण सक्सेना का कहना है कि आज बाघ का जो शव मिला है उसका पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। वन मंत्री बोले मामले की जांच की जा रही है यदि किसी की लापरवाही नजर आती है तो उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा। डीटीआर के क्षेत्र निदेशक बी. प्रभाकर ने कहा है कि बाघ की मौत के सही कारण का पता लगाने के लिए बाघ के शव को बरेली में आईवीआरआई भेजा गया है।