Raipur News :भ्रष्टाचारियों के खिलाफ आवाज बुलंद करना संपादक को पड़ा महंगा

रायपुर,06 जून । बुलंद छत्तीसगढ़ के संपादक मनोज पांडेय के परिजनों ने रायपुर पुलिस से ठेकेदारों पर परिवार को जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में कार्रवाई की मांग की हैं। बुलंद छत्तीसगढ़ के संपादक मनोज पांडेय की पत्नी सुनीता पांडेय ने डीडीनगर और पंडरी टीआई को पत्र लिखकर बताया कि प्रदेश के जल संसाधन विभाग में ठेकेदार सुनील कुमार अग्रवाल, रायगढ़ (मो. 9589400000) द्वारा खारंग संभाग के अंतर्गत शिव घाट बैराज व पचरी घाट बैराज एवं कोटा संभाग के अंतर्गत अरपा भैंसाझार योजना का निर्माण कार्य में शासन के अनुमोदित ड्राइंग व डिजाइन के विरुध्द घटिया क्वालिटी का कांक्रीट कम मात्रा में सीमेंट, लोकल छड़ (अंडर वेट) एवं फाउंडेशन से कम गहराई खोदकर भारी भ्रष्टाचार करते हुए विभाग से कार्य की पूरी राशि ले लिया एवं अरपा भैंसाझार योजना में बिना काम किये एडवांस में करीब 20 करोड़ रुपये भुगतान ले लिया है जो कार्य आज तक नहीं हुआ है।


 
उन्होंने ने आगे बताया कि इसी तरह ठेकेदार अमित जायसवाल, अंबिकापुर फर्म श्रृंग कंस्ट्रक्शन (मो 8120720607 ) द्वारा टेंडर नं. 124801 कार्यपालन अभियंता जल संसाधन संभाग कोटा के अंतर्गत दावेना एनीकट का निर्माण कार्य ब्लॉक तखतपुर के अंतर्गत जिसकी निविदा को 11/4/2023 को फर्म के नाम 20% BELOW दर पर 11 खोला गया है जिसमें मेरे शिकायत दिनांक तक प्रमुख अभियंता कार्यलाय से निविदा स्वीकृति का आदेश नहीं किया गया है। शासन के नियमानुसार 10% अधिक BELOW टेंडर में अतिरिक्त सुरक्षा निधि 50 लाख रुपये ना जमा करते व शासन को क्षति पहुंचाते हुए ठेकेदार द्वारा बिना स्वीकृति व अनुबंध किये बिना पिछले माह से शासन के अनुमोदित ड्राइंग व डिजाइन के विरुध्य घटिया क्वालिटी का कांक्रीट, कम मात्रा में सीमेंट, लोकल छड़ (अडर वेट) एवं फाउंडेशन से कम गहराई खोदकर भारी भ्रष्टाचार करते हुए कार्य किया जा रहा है।

उक्त दोनों ठेकेदार के साथ विभाग के उच्च अधिकारी मुख्य अभियंता अजय सोमवार, अधिक्षण अभियंता जे आर भगत, कार्यपालन अभियंता कोटा व कार्यपालन अभियंता खारंग-सराफ, गुणवत्ता जाँच अधिकारी अशोक निगम व विभागीय अनुविभागीय अधिकारी एवं उप अभियंता भी शामिल है। जब मेरे पति द्वारा इन सभी मामले की शिकायत की गयी तो ठेकेदार सुनील कुमार अग्रवाल व अमित जायसवाल द्वारा पुलिस वालो के साथ मिलकर मनगढ़त कहानी बनाकर अमित जायसवाल और पुलिस वाले 02/06/2023 को अपरांह मेरे निज निवास ( महादेव घाट के पास आकर जबरदस्ती 5 लाख रुपये मेरे ऑफिस के टेबल के दराज में डाल कर पुलिस से दबाव बना कर वीडियो बनाया गया।

मेरे घर से सी. सी. टी. वी. का वी. बी. आर एवम् 1.50 लाख रुपये नगद जप्त करके ले गये और रिश्वत व ब्लैक मेलिंग का फर्जी केस बनाकर मोवा थाने में बंद कर दिया है। दिनांक 03/06/2023 को दोपहर करीब 12 बजे से 1 बजे अपरान्ह मोवा थाने में सुनील अग्रवाल व अमित जायसवाल थाने में आये थे और अमित जायसवाल द्वारा मेरे पति को परिवार सहित शूटर बुलाकर जान से मारने की बात कही गयी। जो की थाने के सी सी टी वी कैमरे में देखा जा सकता है। मेरे पति द्वारा पूर्व में ही इस तरह की घटना भविष्य हो सकती है उसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक रायपुर, बिलासपुर व बलोदाबाजार के साथ हाई कोर्ट बिलासपुर को दे दी गयी थी किन्तु उसके बाद भी वही घटना घट गयी। इस घटना के बाद मैं और मेरा परिवार बहुत डरा हुआ है अतः महोदय आपसे निवेदन है की मेरे पति द्वारा की गयी शिकयत की निष्पक्ष जांच करवाते हुए दोषियों पर कठोर कानूनी कार्यवाही करे व मेरे पति को रिहा करने का कष्ट करें।