KORBA :अयोध्या से लाई मिट्टी व सरयू के जल को मंत्री ने राम दरबार के गर्भगृह में रखा

कोरबा ,06 जून । अयोध्या से लाई मिट्टी व सरयू का जल सोमवार को राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने शहर के नवनिर्मित राम दरबार के गर्भगृह में रखा। श्वेता नर्सिंग होम के सामने स्थित हनुमान मंदिर से इसे लेकर जब राजस्व मंत्री पैदल राम दरबार के लिए निकले तो अयोध्या की इस पवित्र मिट्टी का स्पर्श व दर्शन करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। जल्द ही मंदिर में विधि-विधान से भगवान राम की मूर्ति स्थापित की जाएगी।

11 पंडितों को अयोध्या से मिट्टी व सरयू का जल लेने भेजा गया था। शाम करीब 6 बजे मिट्टी व जल लेकर पंडित हनुमान मंदिर के पास पहुंचे तो यहां पर पहले से उनका इंतजार कर रहे राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल व उनकी पत्नी रेणु अग्रवाल ने स्वागत करते हुए आशीर्वाद लिया। इसके बाद गर्भगृह में रखने पैदल राम दरबार के लिए रवाना हुए। बड़ी संख्या में श्रद्धालु भी पहुंचे थे, जो राम दरबार के लिए निकल पड़े। रास्ते में अनेक लोगों ने अयोध्या की पवित्र मिट्टी का दर्शन लाभ भी लिया। 12 जून को रामदरबार में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच भगवान राम की मूर्ति स्थापित की जाएगी।