Bilaspur News :निजात अभियान के तहत सरकण्डा पुलिस की कार्यवाही

बिलासपुर ,04 जून । श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर संतोष कुमार सिंह (मा. पु.से.) द्वारा जिले में नशे के अवैध कारोबार पर अंकुश लगाने हेतु निजात अभियान चलाया जा रहा है, जिसके परिपालन में श्रीमान् अति०पुलिस अधीक्षक महोदय शहर बिलासपुर राजेन्द्र जायसवाल एवं सी. एस. पी. (सरकंडा ) श्रीमति पूजा कुमार द्वारा जिले में अवैध शराब / गांजा बिक्री करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देशित किये हैं, जिनके निर्देशानुसार थाना प्रभारी सरकंडा निरीक्षक फैजुल होदा शाह के हमराह सरकंडा पुलिस द्वारा नशे के कारोबार पर अंकुश लगाने मुखबीर तैनात कर पतासाजी की जा रही थी, कि आज दिनांक 04/06/2023 को मुखबीर से सूचना मिला कि प्रभात चौक चिंगराजपारा में एक व्यक्ति अवैध रूप से महुआ शराब बिकी कर रहा है, उक्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये मुखबीर के बताये स्थल पर रेड कार्यवाही कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया जिसे नाम पता पूछने पर अपना नाम सनी उर्फ मयंक सूर्यवंशी बताया जिसके तलाशी पर आरोपी के कब्जे से 06 लिटर महुआ शराब किमती 1200 रू. का बरामद हुआ जिसके विरूद्ध आबकारी एक्ट के प्रावधानों के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर गिरफतार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही मे थाना प्रभारी निरी. फैजुल होदा शाह, प्र. आर. विकास सेंगर, प्र. आर. प्रमोद सिंह, आरक्षक राहुल सिंह, मिथलेश सोनी, सोनू पाल, विवेक राय, मुकेश शर्मा, शिव जोगी, रितेश मिश्रा, विजय पाण्डेय, देवसहाय जायसवाल का विशेष योगदान रहा ।

नाम आरोपी : – सनी उर्फ मयंक सूर्यवंशी पिता प्रहलाद सूर्यवंशी उम्र 20 वर्ष साकिन प्रभात चौक चिंगराजपारा थाना सरकण्डा, जिला बिलासपुर (छ.ग.)