Odisha Train Accident : भयानक ट्रेन हादसे की वजह आई सामने, रेल मंत्री आश्विनी वैष्णव ने कहा जांच हुई पूरी, जल्द ही सौपी जाएगी रिपोर्ट…

भुवनेश्वर : ओडिशा ट्रेन एक्सीडेंट पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बड़ा बयान दिया है। रेल मंत्री ने कहा कि हादसे की वजह हमें पता चल गई है। इसकी जांच पूरी हो गई है.। रिपोर्ट जल्द ही सौंपी जाएगी। बता दें कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज बालासोर में दुर्घटनास्थल पर चल रहे मरम्मत के कार्य का निरीक्षण किया।

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि कल प्रधानमंत्री की तरफ से दिए गए निर्देशों पर काम तेजी से चल रहा है। बीती रात एक ट्रैक कार्य तकरीबन पूरा हो गया है। आज एक ट्रैक की पूरी मरम्मत करने का प्रयास किया जा रहा है। सभी बोगियों को हटा दिया गया है। सभी शवों को डिब्बों से निकाल लिया गया है। काम तेजी से चल रहा है। प्रयास है कि बुधवार की सुबह तक नॉर्मल रूट चालू हो जाए।

आज फिर हादसे वाली जगह पर पहुंचे रेल मंत्री

जान लें कि बालासोर हादसे को 37 घंटे बीत चुके हैं। बालासोर में रेस्क्यू ऑपरेशन हुआ पूरा हो चुका है। अब ट्रैक को मरम्मत करने का काम जारी है। 288 लोगों की मौत हुई है, अभी 382 घायलों का इलाज जारी है। आज फिर हादसे वाली जगह पर रेल मंत्री पहुंचे। इस मौके पर उनके साथ अधिकारियों की टीम भी दिखी। रेल मंत्री ने हादसे वाली जगह का मुआयना किया।

हादसे का कारण आया सामने

रेल मंत्री ने कहा कि पटरियों की मरम्मत का काम जारी है। जल्द से जल्द सेवा बहाल करने की कोशिश है। आज पूरे ट्रेक को रिस्टोर करने की कोशिश करेंगे। सभी डेडबाडी को रिकवर कर लिया गया है। रुट पर बुधवार सुबह तक गाड़ियां नार्मल तरीके से चालू हो जाएंगी। जांच भी पूरी कर ली गई। हादसे का कारण पता चल गया है।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]