CG News : एक तरफ हाथियों का आतंक, दूसरी तरफ सेल्फी के चक्कर में मौत को आमंत्रण, देखें वीडियों

बालोद जिले में फिर एक बार दंतैल हाथी ने दस्तक दी है। हाथी के दस्तक से क्षेत्र में दहशत का माहौल है।वहीं दूसरी तरफ लोग हाथी के साथ सेल्फी लेते और वीडियो बनवाते दिख रहे हैं जो सीधे तौर पर मौत को निमंत्रण है।

वर्तमान में दंतैल हाथी बालोद वन परिक्षेत्र के बरही गांव के जंगल में मौजूद है. हाथी ने गांव के आस पास फसलों को भी नुकसान पहुंचाया है. हाथी की मौजूदगी को देखते हुए ग्राम नयापारा, बरही, काड़े, नारागांव, किनरगोंदी, नर्रा, रानीमाई आदि गांवों को अलर्ट किया गया है

वन्यजीवों के साथ सेल्फी का क्रेज जानलेवा

वन्यजीवों के साथ सेल्फी का क्रेज जानलेवा हो सकता है। ये लोग बस भाग्यशाली थे कि हाथी ने शांत रहने का विकल्प चुना। नहीं तो ताकतवर हाथियों को लोगों को सबक सिखाने में ज्यादा समय नहीं लगता।’