उत्तर प्रदेश के भदोही जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक दुल्हन ने सिर्फ इसलिए शादी करने से इनकार कर दिया, क्यों कि दूल्हा सावंला था। बारात आ चुकी थी। बाराती डीजे पर डांस कर रहे थे। दुल्हा अपने अरमान लिए जयमाल के स्टेज पर बैठा था, लेकिन इसी दौरान दुल्हन के इस कांड से हड़कंप मच गया। दरअसल, पूरा मामला शहर कोतवाली इलाके के अस्ती गांव का है।
जहां आई बारात में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब जयमाल के लिए स्टेज पर पहुंची दुल्हन, दूल्हे का सांवला रंग देख भड़क गई और जयमाल लेकर स्टेज से उतर गई। दुल्हन ने साथ ही शादी से इंकार कर दिया। दूसरी ओर फूलों से सजी कार में सवार दूल्हा व बाराती दुल्हन की शिकायत करने भदोही कोतवाली पहुंच गए।
बताया जा रहा है कि जौनपुर जिले से रामधनी के बेटे सुजीत कुमार की बारात भदोही शहर कोतवाली इलाके के अस्ती गांव आई हुई थी। इसी दौरान रविवार की रात 2 बजे जब जयमाला की रस्म अदा करने की बारी आई तो दुल्हन जयमाल स्टेज पर पहुंची। जैसे ही लाल जोड़े में सजी दुल्हन जयमाल लेकर आगे बढ़ी, दूल्हे का सांवला रंग देख दुल्हन भड़क गई और दूल्हे का रंग देखकर भड़की दुल्हन ने जयमाला डालने से इंकार कर दिया।
देखते ही देखते शादी समारोह में अफरा-तफरी फैल गई। दुल्हन जयमाला लेकर स्टेज से नीचे उतर गई। दुल्हन किसी भी सूरत में सांवले दूल्हे से शादी करने को राजी नहीं हुई। दूल्हे के परिजनों की सूचना पर बारात में पुलिस भी पहुंच गई। फूलों से सजी कार को लेकर दूल्हा व उसके परिजन कोतवाली पहुंच गए। जहां वर-वधु पक्ष के लोग काफी देर तक हंगामा करते रहें।
[metaslider id="347522"]