नए संसद भवन के लोकार्पण पर RJD का विवादित ट्वीट, ताबूत से कर दी तुलना, कहा….

आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का लोकार्पण किया है। लोकार्पण होने के कुछ देर बाद ही RJD ने एक बेहद विवादित ट्वीट कर दिया जिससे राजनीतिक खलबली मच गई। RJD ने नए संसद भवन की तुलना ताबूत से कर दी। RJD ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दो फोटो शेयर की है जिसमे एक में ताबूत और दूसरे में नया संसद भवन है।

इस पर भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट करते हुए जवाब दिया – Pic 1 : तुम्हारा घर
Pic 2 : हमारा घर

RJD के इस ट्वीट पर भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि विपक्ष नफरत की राजनीति कर रही है। भाजपा नेता दुष्यंत गौतम ने कहा – यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। आज वो उसकी तुलना एक ताबूत से कर रहे हैं, क्या वो पुरानी संसद की तुलना ‘जीरो’ से कर रहे थे? हम पहले जीरो में बैठे थे। भाजपा नेता सुशील मोदी ने कहा – ऐसे लोगों पर देशद्रोह का मामला दर्ज होना चाहिए जिन्होंने नए संसद भवन की तुलना एक ताबूत से की है।

वहीँ इसी बीच JDU ने भी विवादित बयान दिया है और कहा कलंक का इतिहास लिखा जा रहा है। बता दें अब से कुछ देर पहले ही पीएम मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया और सैंगोल स्थापित किया। 20 विपक्षी दल इस कार्यक्रम में शामिल होने से इंकार कर चुके हैं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]