BANK FD निवेशकों के लिए खुशखबरी! इस सरकारी बैंक ने बढ़ाई ब्याज दर, मिल रहा तगड़ा फायदा….

डेस्क। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया की ओर से दो करोड़ रुपये से कम की एफडी पर ब्याज दर को बढ़ा दिया गया है। इस बढ़ोतरी के बाद बैंक निवेशकों को एक साल की एफडी पर अधिकतम 7 प्रतिशत की ब्याज दे रहा है।

बैंक की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक, नई ब्याज दरें 26 मई, 2023 से लागू हो गई हैं। बैंक निवेशकों को 7 दिनों से लेकर 10 साल तक की अवधि की एफडी ऑफर कर रहा है।

बैंक ऑफ इंडिया की नई एफडी दरें


बैंक की ओर से 7 दिनों से लेकर 45 दिनों की एफडी पर 3.00 प्रतिशत की ब्याज दर, 46 दिनों से लेकर 179 दिनों की एफडी पर 4.50 प्रतिशत की ब्याज दर, 180 दिनों से लेकर 269 दिनों की एफडी पर 5.00 प्रतिशत और 270 दिनों से लेकर एक साल से कम की एफडी पर 5.50 प्रतिशत की ब्याज बैंक ऑफ इंडिया की ओर से दी जा रही है।

एक साल की एफडी पर निवेशकों को 7 प्रतिशत की ब्याज दी जा रही है। एक साल से लेकर दो साल से कम की एफडी पर निवेशकों 6.00 प्रतिशत की ब्याज, दो साल से लेकर तीन साल से कम की एफडी पर 6.75 प्रतिशत, तीन साल से लेकर पांच साल तक की एफडी पर 6.50 प्रतिशत और पांच से लेकर 10 सालों तक की एफडी पर निवेशकों को 6.00 प्रतिशत का ब्याज दिया जाता है।

वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगी अतिरिक्त ब्याज


बैंक की ओर से वरिष्ठ नागिरकों को तीन साल और उससे अधिक की एफडी पर 0.50 प्रतिशत के अतिरिक्त 0.25 प्रतिशत की अतिरिक्त ब्याज दर दी जा रही है। वहीं, अति वरिष्ठ नागरिकों को तीन साल और अधिक की एफडी पर 0.50 प्रतिशत के अलावा 0.40 प्रतिशत की ब्याज दर दी जा रही है।