रायपुर ,26 मई । मनोहर गोशाला में बन रहे फसल अमृत पर वर्तमान में इंदिरा गांधी कृषि विवि के वैज्ञानिक शोध कर रहे हैं, लेकिन राजकोट में इसे खूब सराहना मिल रही है।
बता दें कि राजकोट में गो टेक्नोलॉजी उद्योग प्रमोशन एक्सपो का लगाया गया है। यह 24 से 28 मई तक चलेगा। इस एक्सपो में छत्तीसगढ़ से जीवजंतु कल्याण बोर्ड के मानद प्रतिनिधी के रूप में अखिल जैन (पदम डाकलिया) शामिल हुए।
गुरूवार को रायपुर लौटने के बाद अखिल ने बताया पूरे देश के गोशाला संचालक यहां पहुंच रहे हैं। एक्सपो के पूरे 5 दिन में यहां करीब 5 लाख से ज्यादा गोप्रेमियों के आने की संभावना है।
इस एक्सपो में मनोहर गोशाला में फसल अमृत पर चल रहे शोध की संपूर्ण जानकारी गोपालकों और कृषकों को दी जा रही है। गोटेक इंडिया की ओर से लगाए गए इस एक्सपो का उद्घाटन 24 मई को केंद्रीय पशु पालन मंत्री पुरूषोत्तम रूपाला ने किया। गोटेक इंडिया के संस्थापक पूर्व केंद्रीय मंत्री वल्लभ कथरिया हैं।
एक्सपो में उत्तराखंड गोसेवा आयोग के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद अंथवाल और देश के अग्रणी गोसेवक शामिल हुए। इस दौरान सभी ने गोशाला के लिए उपयुक्त उपकरण आदि का अवलोकन किया।
[metaslider id="347522"]