Raipur Crime :लाखों की चोरी के मामले में महिला-नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार…

रायपुर ,19 मई । राजधानी की एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और गुढ़ियारी थाना पुलिस ने लाखों की चोरी करने वाली एक महिला और नाबालिग सहित 3 लोगों को हिरासत में लिया है। मामला 15-16 मई की दरमियानी रात का है। आरोपियों ने गुढ़ियारी थाना क्षेत्रांतर्गत जगन्नाथ मंदिर के सामने स्थित डागा भवन में सोने-चांदी के जेवरात सहित लाखों रूपये की चोरी की घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए शिकायत दर्ज होने के 2 दिन के भीतर ही आरोपियों को पकड़ लिया और चोरी का सामान बरामद कर लिया। सबसे हैरान करने वाली बात तो यह है कि इस घटना का मास्टरमाइंड नाबालिग है, जो पहले भी चोरी के आरोप में पकड़ा जा चुका है।

पुलिस ने प्राप्त जानकारी के अनुसार डागा भवन, गुढ़ियारी निवासी प्रांजल डागा ने थाना गुढ़ियारी में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 16 मई की सुबह करीब 8 बजे प्रार्थी की पत्नि उसे बताया कि कमरे में रखी आलमारी का ताला टूटा हुआ है और लाॅकर में रखें सोने-चांदी के आभूषण और नगदी रकम नहीं है। जिस पर प्रार्थी कमरे में जाकर देखा तो आलमारी का बाहर हेण्डल खुला था आलमारी का लाकर टूटा हुआ था उसमें रखा सोने चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम नहीं था। कोई अज्ञात चोर प्रार्थी के घर के कमरे में प्रवेश कर आलमारी का लाॅकर तोड़कर आलमारी में रखें उक्त मशरूका को चोरी कर ले गया था। जिस पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 215/2023 धारा 457, 380, 34 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना गुढ़ियारी पुलिस की संयुक्त टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में प्रार्थी एवं उसके परिवार के अन्य सदस्यों से विस्तृत पूछताछ करते हुए आसपास के लोगों से भी घटना के संबंध में पूछताछ कर अज्ञात आरोपी की पतासाजी शुरू की। इसी दौरान घटना में संलिप्त विधि के साथ संघर्षरत एक बालक, जो पूर्व में भी चोरी के कई प्रकरणों में बाल संप्रेक्षण गृह माना में निरूद्ध रह चुका है, के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त हुई।  टीम ने पतासाजी करते हुए विधि के साथ संघर्षरत बालक को पकड़ा। टीम के सदस्यों द्वारा प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर कड़ाई से पूछताछ करने पर बालक ने चोरी की उक्त घटना को कारित करना स्वीकार किया।

पूछताछ में अपचारी बालक ने बताया कि वह अपने दीदी निधि मानिकपुरी व निधि मानिकपुरी के प्रेमी गौतम बघेल की सहमति से चोरी की उक्त घटना को अंजाम दिया था। दिनांक घटना को अपचारी बालक प्रार्थी के मकान में प्रवेश कर कमरे में रखें आलमारी का ताला तोड़कर उसमें रखें सोने, चांदी के जेवरात एवं नगदी रकम को चोरी किया तथा चोरी की मशरूका को अपनी दीदी निधि मानिकपुरी को दे दिया एवं निधि मानिकपुरी ने चोरी की मशरूका को अपने प्रेमी गौतम बघेल को दे दिया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा निधि मानिकपुरी एवं गौतम बघेल की पतासाजी कर उन्हें भी पकड़ा गया।

तीनों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही पर कब्जे से चोरी की संपूर्ण मशरूका सोने एवं चांदी के जेवरात तथा नगदी रकम जुमला कीमती लगभग 25,00,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों/अपचारी के विरूद्ध कार्यवाही किया गया। चोरी के अन्य घटनाओं के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों-अपचारी द्वारा थाना गुढ़ियारी क्षेत्र के अलग-अलग स्थानों-मकानों से 5 मोबाईल फोन, चांदी के जेवरात तथा नगदी रकम चोरी करना बताया गया है। उसके कब्जे से चोरी के 5 मोबाईल फोन, आधा किलोग्राम चांदी नगदी रकम लगभग 30,000 रूपये जुमला कीमती लगभग 3,00,000 रूपये जप्त किया गया।विधि के साथ संघर्षरत बालक और आरोपी गौतम बघेल पूर्व में भी चोरी के कई प्रकरणों में जेल निरूद्ध रह चुके है।   

गिरफ्तार
गौतम बघेल पिता मोहन बघेल उम्र 24 साल निवासी पहाड़ी चैक गुढ़ियारी रायपुर। निधि मानिकपुरी पिता सतीश मानिकपुरी उम्र 19 साल निवासी नर्मदापारा राधाकिशन मंदिर के पीछे गुढ़ियारी रायपुर। विधि के साथ संघर्षरत एक बालक। कार्यवाही में निरीक्षक अलेक्जेण्डर किरो थाना प्रभारी गुढ़ियारी, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्र.आर. संदीप दीक्षित, राधाकांत पाण्डेय, वीरेन्द्र भार्गव, विकास क्षत्री, राहुल शर्मा थाना गुढ़ियारी से म. प्रधान आर. पुष्पा धु्रव, आर. खूब लाल साहू, चंद्रप्रकाश तिवारी एवं जितेन्द्र सिन्हा की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।

[metaslider id="122584"]
[metaslider id="347522"]