सूरजपुर ,17 मई । ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 16 मई से किया जा रहा है। 30 दिवसीय ये प्रशिक्षण शिविर प्रतिदिन सुबह 6 से 8 एवं शाम 4 से 6 बजे तक संचालित किया जाएगा। पहली बार प्रशिक्षण शिविर का आयोजन जिले के सभी विकासखण्डों के 18 अभ्यास केंन्द्रों एवं 3 विद्यालयों तथा जिला स्तरीय शिविर स्टेडियम ग्राउंड सूरजपुर सहित कुल 22 स्थलों में किया जाएगा।
जिला शिक्षा अधिकारी राम ललित पटेल द्वारा जहां जहां पर खेल अभ्यास केंद्र स्थापित हैं, वहां पर शिविर संचालन में सहयोग प्रदान किया जा रहा है। जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर का औपचारिक उद्घाटन डिप्टी कलेक्टर व प्रभारी तहसीलदार वर्षा बंसल की उपस्थिति में स्टेडियम ग्राउंड सूरजपुर में किया गया। इस अवसर पर डीएसपी रामश्रृंगार यादव, खेल अधिकारी आरती पाण्डेय, जिला क्रीडा प्रभारी अधिकारी शरदेंदु शुक्ला, प्रधानपाठक दिनेश साहू आदि उपस्थित रहे।
उद्घाटन समारोह के दौरान तायक्वांडो खिलाड़ियों के द्वारा शानदार कलाबाजी का प्रदर्शन किया गया। शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष केवल ओलंपिक में सम्मिलित खेलों का प्रशिक्षण शिविर में दिया जाना है, इसलिए जिला स्तर पर ओलंपिक से संबंध खेल जैसे फुटबॉल, वालीबॉल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स व ताइक्वांडों खेल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। बैडमिंटन के प्रशिक्षक सोमेश लामा, फुटबॉल के प्रशिक्षक बालेंद्र साहू, एथलेटिक्स के प्रशिक्षक नरेश कुशवाहा, ताइक्वांडों के प्रशिक्षक सहदेव राम रवि व अकाश सोनवानी तथा वालीबॉल के प्रशिक्षक राजनाथ व भागीरथी नियुक्त किए गए है।
विकासखण्ड व जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 2023-24 के जिला नोडल अधिकारी शरदेंदु शुक्ला, प्रभारी क्रीड़ा अधिकारी शिक्षा विभाग को नियुक्त किया गया है। इस दौरान स्वीप कार्यक्रम के तहत उद्घाटन कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि व उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी, प्रशिक्षणार्थी, जनसामान्य द्वारा मतदान करने तथा जागरूक करने शपथ लिया गया।
[metaslider id="347522"]