कांकेर ,12 मई । कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला के निर्देशानुसार आम जनता के शिकायतों के निराकरण हेतु जिले के विकासखण्डों के चयनित क्लस्टर में 17 मई से 29 जून तक जन चौपाल शिविर का आयोजन किया जायेगा। आम जनता से प्राप्त होने वाले मांग एवं शिकायत पत्रों का निराकरण शिविर स्थल पर ही किया जायेगा। विकासखण्ड अंतागढ़ के ग्राम पंचायत लामकन्हार में 17 मई, बण्डापाल में 31 मई, आमाबेड़ा में 15 जून और ग्राम पंचायत ताड़ोकी में 22 जून को जनचौपाल शिविर का आयोजन किया जायेगा।
इसी प्रकार कोयलीबेड़ा विकासखण्ड अंतर्गत कोयलीबेड़ा में 24 मई, छोटेकापसी में 27 मई, ऐसेबेड़ा में 07 जून और ग्राम पंचायत बांदे में 14 जून को शिविर का आयोजन किया जायेगा। भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सम्बलपुर में 08 जून, भानबेड़ा में 01 जून, कोरर में 25 मई तथा ग्राम पंचायत केंवटी में 17 मई जन चौपाल शिविर लगाया जायेगा। विकासखण्ड दुर्गूकोंदल के ग्राम पंचायत कोड़ेकुर्से में 21 जून, दमकसा में 17 जून, दुर्गूकोंदल में 25 मई तथा हाटकोंदल में 08 जून एवं चारामा विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत कोटतरा में 01 जून, हाराडुला में 10 जून, दरगहन में 28 जून तथा लखनपुरी में 19 मई को शिविर का आयोजन किया जायेगा।
विकासखण्ड कांकेर अंतर्गत ग्राम पंचायत बेवरती में 20 मई, नारा में 10 जून, धनेली कन्हार में 19 मई और कोकपुर में 03 जून तथा नरहरपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत सुरही में 24 जून, उमरादाह में 30 जून, ठेमा में 03 जून और ग्राम पंचायत दुधावा में 20 मई को जनचौपाल शिविर का आयोजन किया जायेगा।
[metaslider id="347522"]