कलेक्टर ने सोन नदी में चल रहे सफाई व सौंदर्यीकरण का किया निरीक्षण

गौरेला पेंड्रा मरवाही ,08 मई । कलेक्टर श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने सोमवार को भाड़ी और सकोला के बीच बहने वाली सोननदी में मनरेगा के तहत चल रहे सफाई एवं सौदर्यीकरण का निरीक्षण किया। उन्होने मजदूरों की संख्या बढ़ाकर बरसात लगने से पहले कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होने सड़क की दोनो तरफ नदी तट का समतलीकरण, मिट्टी का कटाव रोकने तटबंध बनाने, पचरी निर्माण, गार्डन, प्लांटेशन, बैठने के लिए चबूतरा निर्माण आदि के निर्देश दिए। यहां पुल के पास नदी के बीच में शिवलिंग स्थापित है। यह स्थान जन आस्था का केंद्र है, यहां लोग अस्थि विसर्जन भी करते है। बसंत पंचमी में यहां मेला लगता है। सावन के महीने में शिव भक्त कांवरिया यहां जल चढ़ाने आते है। कलेक्टर ने जन भावनाओं के अनूरूप नदी का साफ-सफाई, सौदर्यीकरण एवं चौड़ीकरण के निर्देश दिए, ताकि यहां लबालब पानी भरा रहे। निरीक्षण के दौरान जनपद सीईओ पेंड्रा नारद मांझी, एपीओ मनरेगा डी रवि कुमार एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।